पैदल गश्त करते हुए डीएसपी नरसिंह व अन्य पुलिसकर्मी।
फतेहाबाद जिले में एसपी सिद्धांत जैन के निर्देश पर पुलिस पैदल गश्त पर रही। डीएसपी उमेद सिंह, जगदीश काजला व नर सिंह के नेतृत्व में सभी थानों व चौकियों की पुलिस टीम ने अपने एरिया में अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने व सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से
.
एसपी के अनुसार, पैदल गश्त का उद्देश्य पुलिस की मौजूदगी दिखाना रहा। सार्वजनिक जगहों पर भी पुलिस की मुस्तैदी नजर आई।
पुलिस की मौजदूगी आमजन को सुरक्षित महसूस करवाएगी
बाजार में गश्त के दौरान अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को भी तय जगह में ही सामान रखने की हिदायत दी गई।डीएसपी नरसिंह ने बताया कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त करके अपराधियों के मन में भय का माहौल पैदा करना और उनको सलाखों के पीछे भेजने का इरादा है।
इस अभियान का उद्देश्य आमजन में पुलिस की मौजूदगी दर्ज कराना है, ताकि आमजन अपने आपको सुरक्षित महसूस करें। पुलिस का काम केवल अपराधों पर रोक लगाना नहीं बल्कि जनता के साथ मधुर संबंध रखते हुए उन्हें नशे जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूक करना भी है।
पैदल गश्त करते हुए पुलिसकर्मी।
थानों से लेकर चौकी तक की पुलिस रही गश्त पर
पुलिस प्रवक्ता विनोद कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत सभी थाना एवं चौकी प्रभारी ने कर्मचारियों के साथ अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी रूप से पैदल गश्त की।
इस अभियान में सभी थाना/चौकी में मौजूद ज्यादा से ज्यादा पुलिस बल पैदल गश्त पर रहे। इस तरह के प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे।