हरियाणा के फतेहाबाद जिले में महिला की इंस्टाग्राम आईडी पर एडिट करके अश्लील वीडियो भेजने का मामला सामने आया है। भट्टू थाना पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर राजस्थान के चूरू जिले के तारानगर निवासी दो युवकों के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66(E), 67 (A)
.
पुलिस को दी शिकायत में भट्टू क्षेत्र के गांव की महिला ने बताया कि उनके घर में एक ही मोबाइल है। जिसमें इंस्टाग्राम आईडी बना रखी है। इस इंस्टाग्राम आईडी पर राजस्थान के तारानगर निवासी विक्रमनाथ अपनी इंस्टाग्राम आईडी के जरिए एडिट करके अश्लील वीडियो बनाता है। इस वीडियो को हमारे परिवार को बदनाम करने के लिए तारानगर निवासी सोहन नाथ के मोबाइल से भिजवाता है। सोहन नाथ वीडियो वायरल करता है। इसके जरिए परिवार को समाज में बदनाम कर रहे हैं। महिला ने बताया कि मैंने व मेरे परिवार ने दोनों आरोपियों को काफी समझाया, लेकिन दोनों समझाने के बाद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। अब 19 मार्च को फिर से अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम आईडी पर चढ़ा दी। विक्रमनाथ व सोहन नाथ दोनों आरोपी बार-बार उनकी आईडी पर अश्लील वीडियो भेज रहे हैं।