Sunday, April 27, 2025
Sunday, April 27, 2025
Homeहरियाणाफतेहाबाद में मामा-भांजे पर तेजधार हथियार से हमला: पाइप लाइन काटने...

फतेहाबाद में मामा-भांजे पर तेजधार हथियार से हमला: पाइप लाइन काटने को लेकर हुआ विवाद, 4 लोगों पर केस दर्ज – Fatehabad (Haryana) News


कस्सी के वार से घायल हुए राजेश कुमार।

हरियाणा के फतेहाबाद जिले में पाइप लाइन काटने को लेकर हुए विवाद में मामा-भांजे पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में मामा के सिर व भांजे के हाथ में चोट लगी है। पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों पर भारतीय न्याय संहिता की 6 धाराओं के तहत केस दर्ज कि

.

जेसीबी से गड्‌ढा किया तो काट दी पाइप

पुलिस को दी शिकायत में गांव भिरडाना निवासी राजेश कुमार ने बताया है कि वह खेतीबाड़ी करता है। उसने अपनी खेत ढाणी से ट्यूबवेल की पाइप लाइन अपने दूसरे खेत में पानी लगाने के लिए दबा रखी है। 3 अप्रैल को खेत पड़ोसी सुनील कुमार पक्के खाल से अपने खेत में पक्के मोगा दबाने के लिए जेसीबी से गड्‌ढा किया था, गड्‌ढे के बीच में उनकी पाइप थी, उसे सचिन ने जान बूझकर कस्सी से काट दी। इस पाइप लाइन काटने के बारे में थाने में भी शिकायत दी थी।

घायल अजेश, जिसके हाथ पर चोट लगी है।

ढाणी के पास किया कस्सी व कापे से हमला

राजेश ने बताया है कि फिर 5 अप्रैल को वह अपनी ढाणी में था कि गांव के ही पवन कुमार ने उसे हाथ का इशारा करके उस जगह बुलाया, जहां से उसकी पाइप सचिन द्वारा काटी गई थी। पवन कुमार के इशारा करने पर वह और उसका भांजा गांव झलनिया निवासी अजेश वहां गए। पाइप कटी हुई देखकर वे भाई रामनिवास की ढाणी के पास खडे़ थे, उसी समय सुनील कुमार व सचिन मोटरसाइकिल लेकर आए।

सुनील ने मोटरसाइकिल से उतरते ही अपने सिरी रामेश्वर को आवाज लगाकर कस्सी लाकर देने को कहा। रामेश्वर ने कस्सी लाकर सुनील कुमार को दी। इसके बाद रामेश्वर वापस चला गया। सचिन ने अपने हाथ में लिया हुआ लोहे का कापा उनके भांजे अजेश के मारा, जो उसके बाएं हाथ पर लगा। सुनील ने कस्सी का वार उसके ऊपर किया, जो सिर में लगी। राजेश कुमार ने बताया कि सुनील ने दूसरा वार उसके ऊपर किया तो कस्सी को बंसीलाल ने पकड़ लिया।

जान से मारने की धमकी का भी आरोप

राजेश कुमार के अनुसार, उसने व उसके भांजे ने शोर मचाया तो ढाणियों से महिलाओं को आता देखकर सुनील व सचिन वहां से चले गए। जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी देकर गए। इसके बाद परिजनों ने उन्हें फतेहाबाद के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। राजेश कुमार का आरोप है कि सुनील कुमार, सचिन, रामेश्वर व पवन कुमार ने साजिश करके उसे व उसके भांजे को चोटें मारी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular