मार्कशीट दिखाता छात्र कमल बंसल।
हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना के छात्र के साथ चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यूनिवर्सिटी ने बीए के एक छात्र को अंग्रेजी विषय में 31 नंबर की जगह गलती से 1 नंबर दर्ज कर दिया। इस गलती के कारण छात्र को फेल घोषित कर दिया ग
.
आईजी कॉलेज के छात्र कमल ने 2022 में बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा दी थी। अंग्रेजी विषय में कंपार्टमेंट आने के बाद उसने दिसंबर 2023 में दोबारा परीक्षा दी। मार्च 2024 में जारी परिणाम में उसे 80 में से सिर्फ 1 नंबर दिखाया गया।
यूनिवर्सिटी ने गलती को किया स्वीकार
फेल होने के बाद कमल ने 9 मार्च 2024 को री-चेकिंग के लिए आवेदन किया। यूनिवर्सिटी से कोई जवाब नहीं मिलने पर उसने 12 अक्टूबर 2024 को तीसरी बार परीक्षा देने के लिए आवेदन किया। इस पर यूनिवर्सिटी ने स्वीकार किया कि OMR शीट में गलती से 31 की जगह 1 नंबर दर्ज कर दिया गया था।
मार्कशीट दिखाता पीड़ित छात्र कमल।
इस गलती के कारण कमल एमए में दाखिला नहीं ले पाया और उसे मजबूरन आईटीआई में प्रवेश लेना पड़ा। अब कमल और उनके परिजन लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए हरियाणा के राज्यपाल को पत्र लिखेंगे। यदि इससे भी समाधान नहीं निकला तो वे कानूनी कार्रवाई का सहारा लेंगे।
मानसिक व आर्थिक रूप से हुआ परेशान
कमल ने बताया कि यूनिवर्सिटी द्वारा फेल करने के चलते वह आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान हुआ है। क्योंकि उसे कई बार यूनिवर्सिटी के चक्कर लगाने पड़े थे। उसने बताया कि फेल होने के चलते उसे एम ए में प्रवेश नहीं मिला और मजबूरन आईटीआई में दाखिला लेना पड़ा। जहां अब वह इलेक्ट्रीशियन विषय में पढ़ाई कर कर रहा है। कमल के अनुसार दोबारा परीक्षा का फार्म भरने पर यूनिवर्सिटी ने उसके नंबर 1 से अपडेट करके 31 कर दिए और उसे वह डिग्री मिल गई।
वीसी को शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई
कमल ने बताया कि यूनिवर्सिटी की इस लापरवाही के चलते उसका एक साल खराब हो गया, तो उसने पूरे मामले की शिकायत सीडीएलयू यूनिवर्सिटी के वीसी को भेजी। जिसमें लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की मांग की गई। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कमेटी का गठन किया गया। जिसने अपनी रिपोर्ट में माना की परीक्षा जांच करने वाले की लापरवाही सामने आई है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई न होने के चलते अब वह इसकी शिकायत हरियाणा के राज्यपाल के नाम भेजेगा, ताकि वे इस लापरवाही पर कार्रवाई करें।

मार्कशीट दिखाता छात्र कमल बंसल।
अंजाम तक लड़ेंगे लड़ाई- बंसल
कमल के चाचा सुनील बंसल ने बताया कि वह वह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कन्हडी में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत है। उच्चतर शिक्षा विभाग की इतनी बड़ी लापरवाही छात्रों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। उन्होंने बताया कि कमल द्वारा वीसी के नाम शिकायत भेजने के बाद शिकायतकर्ता कमल पर दबाव बनाने के लिए लिखा गया कि उसे री-चेकिंग के बेस पर फेल किया जा सकता है। ताकि वह अपनी शिकायत वापस ली जा सके।
उसने बताया कि जांच कमेटी ने स्पष्ट लिखा कि परीक्षा जांच करने वाले की गलती से 31 नंबर की बजाय एक नंबर लिखा गया है। बंसल ने कहा कि दोषी लोगों पर कार्रवाई के लिए अब वे राज्यपाल के नाम पत्र लिखेंगे।