पकड़े गए आरोपी चंद्रपाल, पवन व विनोद उर्फ बंटी।
फतेहाबाद शहर के बहुचर्चित वाहन पंजीकरण में फर्जीवाड़े के तीन और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकडे़ गए तीनों आरोपियों में भिवानी जिले के गांव लोहानी निवासी चंद्रपाल, इसी जिले के गांव चांग निवासी पवन उर्फ पोनी और फतेहाबाद के क्रांति नगर निवासी
.
आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। इस फर्जीवाड़े में तीन पूर्व एसडीएम, 2 रजिस्ट्री क्लर्क सहित 8 लोग फंसे थे। इन पर सीएम फ्लाइंग की शिकायत पर अप्रैल 2021 में केस दर्ज हुआ था।
यह था पूरा मामला
गौरतलब है कि, इस मामले में शहर पुलिस ने सीएम फ्लाइंग के एसआई राजेश कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया था। पुलिस ने दो पूर्व एसडीएम सतबीर जांगू व सुरजीत नैन, मौजूदा एचसीएस अधिकारी संजय बिश्नोई, दो क्लर्क ओमप्रकाश सिहाग व राजेश खटक और तीन अन्य शमशीर आलम, रमेश व भीम सिंह सहित 8 लोगों पर धोखाधड़ी सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया था।
आरोप था कि इन लोगों ने फर्जी दस्तावेज तैयार करके फतेहाबाद में दूसरे राज्यों के वाहनों का पंजीकरण करवाया था। इन वाहनों की पासिंग रिपोर्ट भी नहीं लगाई गई थी। मामला पकड़ में आने के बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने पूरी जांच करने के बाद इन आरोपियों पर केस दर्ज करवाया था।
अब तक यह हो चुके गिरफ्तार
इस मामले में 10 मई 2021 को जसबीर सिंह, नरेश कुमार, अमित कुमार, प्रदीप कुमार, राजेश कुमार, राजेश, पराग कुमार व अर्जन सिंह, 17 फरवरी 2025 को रोहताश, 15 अप्रैल 2025 को अतुल सिंह सहित 10 लोग पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अब इन तीन आरोपियों को और पकड़ा गया है। इस तरह इस केस में कुल 13 आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है।