सांसद कुमारी सैलजा के साथ युवा कांग्रेसी नेता वीरेंद्र लालवास।
हरियाणा के फतेहाबाद जिले में सांसद एवं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा के नजदीकी युवा कांग्रेसी नेता को सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डालना महंगा पड़ गया है। युवा कांग्रेसी नेता के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
.
दरअसल, पिछले दिनों ही एसपी आस्था मोदी की ओर से चेतावनी जारी की गई थी कि अगर किसी ने सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो या वीडियो डाली तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
सांसद कुमारी सैलजा के साथ वीरेंद्र। फाइल फोटो
एएसआई की शिकायत पर हुआ केस दर्ज
पुलिस को दी शिकायत में रतिया सदर थाने के एएसआई निर्मल सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि गांव अलालवास निवासी वीरेंद्र ने अपनी फेसबुक आईडी पर सोशल मीडिया का दुरुपयोग करते हुए अवैध हथियारों के साथ बिना लाइसेंस के प्रदर्शन करने वा गुंडागर्दी का माहौल पैदा करने के लिए फोटो खींच कर डाली हुई है।
सूचना के आधार पर उन्होंने अपने मोबाइल पर फेसबुक से वीरेंद्र की आईडी चेक की तो उस पर वीरेंद्र ने अपनी खुद की फोटो अवैध हथियार के साथ खिंचकर भय का माहौल पैदा करके दबदबा बनाने की नीयत से सोशल मीडिया पर वर्ष 2013, वर्ष 2020 व वर्ष 2025 में डालकर धारा 25/54/59 आर्म्स एक्ट के तहत जुर्म किया हुआ है। एएसआई की शिकायत के आधार पर सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

सांसद कुमारी सैलजा के साथ वीरेंद्र के पिता एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मंगतराम लालवास। फाइल फोटो
टिकट के दावेदार थे युवक के पिता
युवा नेता वीरेंद्र यूथ कांग्रेस में जिला उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता मंगतराम लालवास सांसद कुमारी सैलजा के बेहद नजदीकी नेता है। वह रतिया विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की टिकट के प्रबल दावेदार थे। मंगतराम की तरह उनके बेटे वीरेंद्र भी रतिया क्षेत्र में राजनीतिक रूप से काफी सक्रिय हैं।