मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट पर फायरिंग हुई थी। मामले में फरार आरोपी साहेबगंज थाना क्षेत्र बलथी गांव निवासी छोटू सिंह के घर ग्रामीण एसपी विद्या साग ने कोर्ट के आदेश पर शनिवार को बैंड-बाजा के साथ इश्तेहार चिपकाया।
.
साथ ही चेतावनी दी कि अगर आरोपी ने आत्मसमर्पण नहीं किया तो उसके घर की कुर्की जब्ती की जाएगी। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी की तैनाती की गई थी। ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि छोटू सिंह के सदर थाना के कांड में फरार चल रहा।
न्यायालय से पुलिस ने इश्तेहार प्राप्त किया है। परिजन से अनुरोध किया गया कि आरोपी को जल्द से जल्द आत्मसमर्पण करवाए। नहीं तो न्यायालय के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
जाते-जाते परिजनों को अधिकारियों ने दी चेतावनी।
20 सेकेंड के अंदर 20 से ज्यादा राउंड फायरिंग हुई थी
दरअसल, 19 अगस्त की रात 20 सेकेंड के अंदर 20 से ज्यादा राउंड फायरिंग हुई थी। सदर थाना क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में 5 साल की बच्ची के बर्थ-डे पार्टी चल रही थी, जहां 50 से ज्यादा लोग खाना खा रहे थे। तभी दो बाइक से आए 4 बदमाशों ने फायरिंग कर दी।
फायरिंग का वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि कैसे गोलीबारी से रेस्टोरेंट में भगदड़ मच गई। कुछ लोग दूसरी तरफ भाग निकले, कुछ लोगों ने टेबल के नीचे छिपकर जान बचाई। रेस्टोरेंट के शीशे पर 8 गोलियों के निशान मिले हैं।