पुलिस की गिरफ्त में आरोपी चुराए हुए सामान के साथ।
पंजाब में फरीदकोट जिला पुलिस ने आज गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी इलाज के भर्ती होने वाले मरीजों और उसके रिश्तेदारों के फोन व गाड़ियां चुराता था। पुलिस ने उससे चोरी किए गए 3 फोन और 2 बाइक बरा
.
पुलिस ने बताया मेडिकल अस्पताल चौकी इंचार्ज अकालप्रीत सिंह को सूचना मिली कि डोगर बस्ती निवासी गोल्डी नामक व्यक्ति द्वारा मेडिकल अस्पताल में दाखिल मरीजों और उनके रिश्तेदारों के फोन व बाइक चोरी करके सस्ते दामों पर बेचता है, जिसे चोरी किए गए मोबाइल फोन व बाइक सहित काबू किया जा सकता है।
डीएसपी त्रिलोचन सिंह मामले की जानकारी देते हुए।
सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ थाना सिटी में केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया। डीएसपी त्रिलोचन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार इस आरोपी के खिलाफ पहले भी चोरी का एक केस दर्ज है।