Wednesday, March 12, 2025
Wednesday, March 12, 2025
Homeपंजाबफरीदकोट के गुरप्रीत हत्याकांड में 12 के खिलाफ चार्जशीट: सांसद अमृतपाल...

फरीदकोट के गुरप्रीत हत्याकांड में 12 के खिलाफ चार्जशीट: सांसद अमृतपाल और आतंकी अर्श डल्ला की नहीं हुई गिरफ्तारी, कल होगी सुनवाई – Faridkot News


मृतक गुरप्रीत सिंह का फाइल फोटो।

पंजाब में फरीदकोट जिले के गांव हरीनौ के गुरप्रीत सिंह हत्याकांड में एसआईटी ने बुधवार को अतिरिक्त जिला एवं सेशन जज कम स्पेशल जज दिनेश कुमार वधवा की अदालत में दोनों शूटरों समेत 12 आरोपियों के खिलाफ करीब 1435 पेज की चार्जशीट दाखिल कर दी।

.

इस केस में कुल 17 आरोपी नामजद है। जिनमें से श्री खडूर साहिब से निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह खालसा, विदेश में बैठे आतंकी अर्शदीप उर्फ अर्श डल्ला समेत 5 की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। आरोपियों पर यूएपीए की धारा लगी होने के कारण स्पेशल कोर्ट ने एसआईटी को चार्जशीट दाखिल करने के लिए 13 मार्च तक का समय दिया हुआ था और एसआईटी ने समय अवधि से एक दिन पहले चार्जशीट दाखिल कर दी। इस मामले की 13 मार्च को सुनवाई तय है और अदालत द्वारा न्यायिक हिरासत में चल रहे 12 आरोपियों को चार्जशीट की कापियां उपलब्ध करवाई जा सकती है।

9 अक्टूबर को की थी हत्या

जानकारी के अनुसार पंथक संगठनों से जुड़े नौजवान नेता और ‘वारिस पंजाब दे’ संस्था के पूर्व वित्त सचिव गुरप्रीत सिंह हरीनौ की पिछले साल 9 अक्टूबर को बाइक सवार शूटरों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। केस में पुलिस ने सबसे पहले गुरप्रीत की रेकी करने वाले उसके गांव के तीन आरोपी बिलाल अहमद फौजी, गुरअमरदीप सिंह उर्फ पोंटू और अर्शदीप सिंह उर्फ झंडू को गिरफ्तार किया।

सांसद अमृतपाल सिंह।

सांसद अमृतपाल सिंह भी नामजद

इसके बाद दोनों शूटरों समेत 9 और आरोपी पकड़े गए। जबकि केस में डिब्रूगढ़ जेल में बंद श्री खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह, विदेश में बैठे आतंकी अर्श डल्ला समेत 5 को भी नामजद किया। सभी 17 आरोपियों पर यूएपीए की धारा लगाई जा चुकी है और उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के लिए स्पेशल कोर्ट में 2 बार याचिकाएं दायर करते हुए समय बढ़वाया था।

अमृतपाल से अब तक पूछताछ भी नहीं कर पाई एसआईटी

इस केस में 5 आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है जिनमें आतंकी अर्श डल्ला समेत 4 विदेश में है जबकि असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद सांसद अमृतपाल सिंह को ना तो अभी तक आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार किया गया है और ना ही एसआईटी द्वारा जेल में जाकर उनसे पूछताछ भी कर पाई है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular