फरीदकोट पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने नशा मुक्ति केंद्र में की रेड।
फरीदकोट पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध नशा मुक्ति केंद्र का भंडाफोड़ किया है। सादिक रोड पर स्थित ‘एक जरिया फाउंडेशन वेलफेयर सोसाइटी’ द्वारा बिना लाइसेंस के चलाए जा रहे इस केंद्र में करीब 20 मरीज भर्ती थे।
.
जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग को एक गुप्त पत्र के माध्यम से इस केंद्र की जानकारी मिली थी और पत्र लिखने वाला व्यक्ति खुद केंद्र में दाखिल रहा था, जिसने आरोप लगाया था कि यहां पर मरीजों के साथ अमानवीय व्यवहार भी किया जाता है।
एसएसपी के निर्देश पर एसपी जसमीत सिंह और डीएसपी त्रिलोचन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। नशा मुक्ति केन्द्रों की जांच हेतु गठित टीम के सदस्य तहसीलदार राम चंद, डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डॉ. विश्वदीप गोयल, एसएमओ डॉ. परमजीत सिंह बराड़, मेडिकल अफसर डॉ. मनप्रीत कौर, सीनियर रेजिडेंट डॉ. गगनदीप आहूजा, ड्रग इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
जांच में पाया गया कि केंद्र के पास कोई वैध लाइसेंस नहीं था। साथ ही मरीजों के साथ अमानवीय व्यवहार की शिकायतें भी सामने आईं। प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए केंद्र को सील कर दिया है।
सभी मरीजों को गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सरकारी नशा मुक्ति केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया है। एसपी जसमीत सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की जांच रिपोर्ट के आधार पर केंद्र संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।