फरीदकोट के गांव पक्का में किसान नेता के घर परिवार के सदस्य।
पंजाब के फरीदकोट जिले में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाला के पैतृक गांव डल्लेवाला में किसान मोर्चा शुरू होने के बाद पुलिस ने किसान नेताओं की धरपकड़ शुरू कर दी है। मंगलवार-बुधवार की मध्य रात करीब एक बजे पुलिस द्वारा यहां के गांव पक्का में भारतीय किसान
.
गांव के गणमान्य व्यक्तियों को भी नहीं किया सूचित
वहीं घर में हाजिर परिवार की महिलाओं ने मौके पर पुलिस की वीडियो बनाई और उन पर गंभीर आरोप लगाए। किसान नेता के परिवार की महिलाओं ने बताया कि जिस समय पुलिस द्वारा उनके घर छापेमारी की गई, उस समय उनके साथ ना तो कोई महिला पुलिस कर्मी थी और ना ही वह गांव के सरपंच, पंच या अन्य गणमान्य व्यक्ति को अपने साथ लेकर आए थे। परिवार ने रेड में शामिल पुलिस कर्मचारियों पर शराब पीकर घर में घुसने के भी आरोप लगाए।
गांव पक्का में किसान नेता के घर पहुंची पुलिस।
गैर कानूनी ढंग से ली तलाशी
साथ ही उनके अन्य रिश्तेदारों के घरों की भी गैर कानूनी ढंग से तलाशी ली गई। बता दें कि कुछ दिन पहले राज्य सरकार द्वारा बड़े किसान नेताओं को हिरासत में लेकर खनौरी और शंभु बॉर्डर से किसानों के मोर्चे जबरन खत्म करवाए जाने के बाद किसानों में रोष पाया जा रहा है और एक दिन पहले भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धपुर ने फरीदकोट में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाला के पैतृक गांव में किसान मोर्चा शुरू कर दिया है।
इस मोर्चे को मजबूत होने से रोकने के लिए पुलिस द्वारा फरीदकोट समेत राज्य के अन्य हिस्सों में किसान नेताओं की धरपकड़ की जा रही है।
पुलिस ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
उधर पुलिस ने परिवार के आरोपों को पुलिस ने बेबुनियाद बताया है। मामले में ब्लॉक अध्यक्ष तेजा सिंह की पत्नी जसवीर कौर ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा किसानों के साथ-साथ अब उनके परिवारों को भी तंग परेशान किया जा रहा है। पुलिस को भली भांति पता है कि कोई भी किसान नेता अपने घर में नहीं बैठा हुआ है। ऐसे में वह छापेमारी करके किसानों के परिवारों में दहशत का माहौल पैदा करने की कोशिशें कर रहे हैं।