पंजाब के फरीदकोट में अमृतसर बठिंडा नेशनल हाईवे पर गांव टहिणा के पास कैंटर और ट्रैक्टर ट्राली के बीच टक्कर होने का मामला सामने आया है। हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हुए और दोनों के ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद सड़क सुरक्षा फोर्स
.
मामले की थाना सदर फरीदकोट पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
तलवंडी की ओर जा रहा था कैंटर
जानकारी के अनुसार पशुओं की फीड से भरा एक कैंटर फरीदकोट से नेशनल हाईवे पर तलवंडी रोड की तरफ जा रहा था। जब यह कैंटर गांव टहिणा के पास पहुंचा, तो वहां एक ट्रैक्टर ट्राली ने डिवाइडर के कट से हाईवे पर चढ़ना चाहा और इस दौरान उसकी कैंटर के साथ टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद कैंटर सड़क पर पलट गया।
जानकारी देते कलेर पुलिस चौकी इंचार्ज सुखजीत सिंह।
दोनों ड्राइवरों को पहुंचाया अस्पताल
सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स व थाना सदर की पुलिस मौके पर पहुंची। घायल हुए दोनों ड्राइवरों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया और रिकवरी वैन बुलाकर रास्ता क्लियर करवाया गया। मामले में कलेर पुलिस चौकी के इंचार्ज सुखजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई थी।
घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।