ग्रामीण ट्रैक्टर से आग बुझाते हुए।
पंजाब में फरीदकोट में गेहूं की फसल में आग लग गई। तेज हवा चलने की वजह से देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। सूचना मिलने के बाद आसपास के गांवों से सैकड़ों नौजवान मौके पर पहुंचे, जिन्होंने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पा लिया, लेक
.
यह घटना शुक्रवार देर देवीवाला गांव के पास हुई। किसानों ने आरोप लगाया कि सूचना दिए जाने के बावजूद प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम में काफी देरी से मौके पर पहुंची। देवी वाला के आस-पास के गांवों से नौजवान और किसान अपने ट्रैक्टर ट्रालियां और पानी की टंकियां लेकर मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
गेहूं कटाई के सीजन में पुख्ता प्रबंध करें प्रशासन- किसान किसान जसप्रीत सिंह ने बताया कि आग की सूचना दिए जाने के बावजूद प्रशासन की टीम और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां समय पर नहीं पहुंची, जिसके चलते ग्रामीणों ने ही अपने स्तर पर संसाधन जुटा कर आग पर काबू पाया। यदि फायर बिग्रेड समय पर पहुंच जाती तो किसानों के नुकसान से बचाव हो सकता था। उन्होंने गेहूं कटाई के सीजन को ध्यान में रखते हुए प्रशासन को पुख्ता प्रबंध करने की मांग की है। साथ ही प्रभावित किसानों ने प्रशासन और सरकार से मुआवजा की मांग की है।