Wednesday, March 19, 2025
Wednesday, March 19, 2025
Homeपंजाबफरीदकोट में घर छोड़कर भागे नशा तस्कर: हॉटस्पॉट बस्तियों में पुलिस...

फरीदकोट में घर छोड़कर भागे नशा तस्कर: हॉटस्पॉट बस्तियों में पुलिस की रेड, पूछताछ के लिए हिरासत में कुछ संदिग्ध – Faridkot News


फरीदकोट के अंबेडकर नगर में सर्च ऑपरेशन की अगुवाई करते डीएसपी त्रिलोचन सिंह।

पंजाब में फरीदकोट जिला पुलिस द्वारा एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन के नेतृत्व में राज्य सरकार की युद्ध नशेयां विरुद्ध मुहिम के तहत नशा तस्करों पर नकेल कसी जा रही है। इस दौरान ज्यादातर नशा तस्कर जेल पहुंचा दिए गए हैं। वहीं बाकी अपने-अपने घरों को ताला लगाकर फर

.

पुलिस ने बुधवार को ऑपरेशन कासो के तहत नशे की हॉटस्पॉट बस्तियों में छापेमारी की और संदिग्ध लोगों के घरों की तलाशी ली। क्षेत्र में घूम रहे लोगों से पूछताछ भी की गई। फरीदकोट में अंबेडकर नगर, संजय नगर बस्ती, जोत राम कालोनी समेत अन्य बस्तियों में डीएसपी त्रिलोचन सिंह की निगरानी में कुछ संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया।

फरीदकोट में सर्च ऑपरेशन के दौरान संदिग्ध लोगों के घरों की तलाशी लेती पुलिस।

विभिन्न बस्तियों में चलाया सर्च ऑपरेशन

उधर जैतो में डीएसपी सुखदीप सिंह और एसएचओ गुरविंदर सिंह की निगरानी में विभिन्न बस्तियों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस मौके पर डीएसपी त्रिलोचन सिंह ने कहा कि नशा तस्करी को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की सख्ती के कारण अधिकतर नशा तस्कर या तो जेलों में पहुंच गए हैं या फिर अपने घर छोड़ कर जा चुके हैं।

संदिग्ध लोगों से पूछताछ करती पुलिस।

संदिग्ध लोगों से पूछताछ करती पुलिस।

संपत्ति बनाने वाले नशा तस्करों की सूची तैयार

उन्होंने कहा कि पुलिस ने नशा तस्करी से संपत्ति बनाने वाले तस्करों की सूची तैयार कर ली है और उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार और पुलिस की इस मुहिम में आम लोग पूरा सहयोग दे रहे हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular