अस्पताल में घायलों का इलाज करती डॉक्टरों की टीम।
पंजाब में फरीदकोट जिले के गांव पहलु वाला की एक दीवार बनाने को चल रहे विवाद के दौरान दो पक्षों में टकराव हो गया। इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग की गई। जिसमें 4 लोग गंभीर घायल हुए है, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज अस्पताल में
.
एक पक्ष का आरोप, गली में बनाई दीवार
जानकारी अनुसार गांव पहलु वाला में दो पक्षों के मकानों की एक दीवार को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। जिसमें एक पक्ष ने पुरानी दीवार को गिराकर नई दीवार बना ली थी, लेकिन दूसरा पक्ष कह रहा था कि दीवार गली में बनाई गई है। इसे लेकर दोनों पक्षों में कई दिनों से तनाव था और मंगलवार देर दोनों पक्षों के बीच फिर से कहासुनी हो गई।
अस्पताल में घायलों से बातचीत करती पुलिस।
डीसी ऑफिस में काम करता है घायल
वहीं दोनों की तरफ अपने लाइसेंसी हथियारों से फायरिंग की गई। जिससे सुरिंदर सिंह की बाजू में गोली लग गई, जबकि राइफल से चली गोली के छर्रे लगने से दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। सभी को फरीदकोट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले में घायल सुरिंदर सिंह ने बताया कि वह फरीदकोट डीसी दफ्तर में कार्य करता है और जब ड्यूटी के बाद गांव पहुंचा, तो दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर हमला कर दिया और फायरिंग कर दी।
उन्होंने बचाव में दूसरे पक्ष पर फायरिंग करने से साफ इनकार किया है।

जानकारी देते हुए डीएसपी त्रिलोचन सिंह।
दोनों पक्षों के बयान ले रही पुलिस
इस मामले में डीएसपी त्रिलोचन सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। पुलिस फिलहाल दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर रही है और मेडिकल लीगल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।