पुलिस की गिरफ्त में आरोपी अमनदीप सिंह उर्फ सोनू और अनमोल सिंह।
सीआईए स्टाफ फरीदकोट ने कोटकपूरा के गांव संधवां के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को 41 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गश्त के दौरान यह कार्रवाई की है। पुलिस दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
.
इन आरोपियों की पहचान कोटकपूरा के मोहल्ला हरनामपुरा के रहने वाले अमनदीप सिंह उर्फ सोनू और अनमोल सिंह उर्फ बाली के रूप में हुई है और इनके खिलाफ थाना सदर कोटकपूरा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बाइक की हेडलाइट में छिपाई हेरोइन
पुलिस के अनुसार सीआईए स्टाफ फरीदकोट के सब इंस्पेक्टर चरनजीत सिंह की अगुआई में गश्त व चेकिंग के दौरान कार्रवाई की गई। गांव संधवां में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों को शक के आधार पर रोका। तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल की हेडलाइट में छिपा रखी 41 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
बैकवर्ड-फारवर्ड लिंक की जांच करेगी पुलिस
इस मामले में डीएसपी कोटकपूरा जतिंदर सिंह ने बताया कि अब दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा और इस हेरोइन से जुड़े बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की जांच की जाएगी।