युवकों को रोकने के लिए पहुंची पुलिस की बाइक पर कार चढ़ा दी गई
फरीदकोट के तलवंडी रोड पर एक निजी स्कूल के पास छात्रों समेत अज्ञात युवकों द्वारा गुंडागर्दी किए का मामला सामने आया है। आरोपियों ने सूचना पर पहुंची पीसीआर पुलिस पार्टी की मोटरसाइकिल भी अपनी गाड़ी चढ़ा दी। इससे ना सिर्फ मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हुई, बल्कि प
.
इस मामले में अब पुलिस जांच कर रही है और इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
युवकों द्वारा क्षतिग्रस्त की गई पुलिस की बाइक
क्षतिग्रस्त हुई पुलिस की बाइक
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की दोपहर थाना सिटी पुलिस को सूचना मिली कि तलवंडी रोड पर एक निजी स्कूल के पास युवकों द्वारा गुंडागर्दी की जा रही है। जिस पर मोटरसाइकिल सवार पीसीआर कर्मचारियों की टीम वहां पहुंची।
मोटरसाइकिल का सायरन सुनकर सभी युवक अपनी तीन गाड़ियों में बैठ गए और मौके से भागने लगे। जब पीसीआर कर्मचारियों ने उनके सामने मोटरसाइकिल लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने अपने गाड़ी मोटरसाइकिल पर चढ़ा दी जिससे कर्मचारी बड़ी मुश्किल से बच निकले, जबकि मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई।
मौके पर पहुंचे पुलिस के जवान
धारदार हथियार लिए थे आरोपी युवक
इस मामले पर बात करते हुए पीसीआर कर्मचारी और प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इन युवकों के पास धारदार हथियार थे और उन्होंने अपनी गाड़ी पीसीआर कर्मचारियों के मोटरसाइकिल पर चढ़ा दी। इस घटनाक्रम के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।