पंजाब के फरीदकोट शहर से सटे गांव टिब्बी भराईयां में प्रेम संबंध के चलते एक नौजवान की हत्या कर दी गई। इस दौरान मचे बवाल के सदमे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। इस घटना में मृतक का एक साथी गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए गुरू गोबिंद सिंह म
.
मृतक युवक की पहचान डोगर बस्ती फरीदकोट निवासी गुरप्रीत सिंह (30) के रूप में हुई। हत्याकांड में थाना सिटी पुलिस ने गांव के रहने वाले एक दंपती को हिरासत में लेकर पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
युवक की हत्या के बाद गांव पहुंची पुलिस
दंपती के घर आना जाना था मृतक का
डोगर बस्ती के रहने वाले नौजवान गुरप्रीत सिंह का गांव टिब्बी भराईयां के रहने वाले जसप्रीत सिंह और उसकी पत्नी मनप्रीत कौर के घर आना जाना था। बताया जा रहा है कि गुरप्रीत सिंह के मनप्रीत कौर के साथ प्रेम संबंध बन गए।
परिवार के विरोध के बावजूद उनके घर पर आता जाता था। रविवार की रात भी गुरप्रीत सिंह अपने एक साथी के साथ मनप्रीत कौर के घर आया था। जिसके बाद घर में बवाल खड़ा होने पर गुरप्रीत सिंह व उसका साथी मौके से चले गए। इस दौरान उक्त परिवार की एक बुजुर्ग महिला की सदमे के कारण मौत हो गई।
महिला की मौत के बाद गांव के लोग जसप्रीत सिंह के घर एकत्रित हुए और उन्हें गुरप्रीत सिंह व उसके साथी के फिर से गांव में दाखिल होने की सूचना मिली। सूचना के बाद गांववासियों ने उन्हें रोकना चाहा, लेकिन दोनों पक्षों के बीच विवाद के दौरान तेजधार हथियारों से चोटें लगने के कारण गुरप्रीत सिंह की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया।
गांव में जांच करती पुलिस
शोकाकुल परिजन और ग्रामीण
पुलिस कर रही मामले की जांच
इस मामले में डीएसपी त्रिलोचन सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मृतक गुरप्रीत सिंह पिछले कुछ समय से जसप्रीत सिंह व मनप्रीत कौर के पास आता जाता था। पुलिस ने उक्त दंपती को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और घायल से जानकारी हासिल की जा रही है जिसके आधार पर कार्रवाई होगी।