हादसे के दौरान क्षतिग्रस्त बाइक और सड़क पर पड़ा बुजुर्ग का शव।
पंजाब में फरीदकोट जिले के जैतो शहर के पास सोमवार को किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान ढिलवां वाले कोठे (दबड़ीखाना) के मनोहर सिंह (65) पुत्र दर्शन सिंह के रूप में हुई और मामले में पुलिस ने उसके
.
सूचना पाकर पहुंची संस्था की एम्बुलेंस
जानकारी के अनुसार व्यक्ति अपनी बाइक पर सवार होकर अपने जैतो के दबड़ीखाना रोड से बठिंडा बाईपास की तरफ जाने वाले रास्ते से अपने गांव जा रहा था कि किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी और सड़क पर गिरने से उसे काफी गंभीर चोटें लगी। सूचना के बाद थाना जैतो से एएसआई गुरमुख सिंह के अलावा चढ़दी कला वेलफेयर सेवा सोसाइटी के प्रधान मीत सिंह मीता अपनी टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचे।
एम्बुलेंस की मदद से बुजुर्ग को सिविल अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसकी मौत हो गई।
पुलिस बोली-बयान के आधार होगी कार्रवाई
मामले में जांच अधिकारी एएसआई गुरमुख सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए फरीदकोट के गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जा रहा है और परिवार के बयान पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि हादसे को अंजाम देने वाले वाहन का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे है।