फरीदकोट से 8वीं कक्षा के नतीजे में राज्य में दूसरा स्थान हासिल करनी वाली नवजोत कौर
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा शुक्रवार को घोषित 8वीं कक्षा के नतीजे में फरीदकोट के गांव कोटसुखिया स्थित संत मोहन दास मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा नवजोत कौर ने 100 प्रतिशत अंक हासिल करके राज्य में दूसरा और जिला फरीदकोट में पहला स्थान हास
.
मूलरूप से मोगा जिले के गांव डेमरू कलां की रहने वाली नवजोत कौर के पिता कर्णजीत सिंह पेशे से ड्राइवर है और अपनी बेटी के ही स्कूल वैन चलाते हैं, जबकि उसकी माता वीरपाल कौर घरेलू महिला है।
शुरू से ही पढ़ाई के साथ साथ खेलों में आगे रही है नवजोत कौर-पिता
नवजोत के पिता कर्णजीत सिंह के अनुसार नवजोत कौर, शुरू से ही पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी आगे रहती है और इस बार उसने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके माता पिता, स्कूल व फरीदकोट जिले का नाम रोशन किया है।
नवजोत कौर ने बताया कि वह उच्च शिक्षा हासिल करके अपने परिवार का नाम रोशन करना चाहती है और उसकी इस प्राप्ति के पीछे स्कूल अध्यापकों, माता पिता व उसकी बड़ी बहन का अहम योगदान रहा है।
स्कूल के चेयरमैन राज थापर व प्रबंधक संदीप थापर ने कहा कि नवजोत कौर ने उनके स्कूल की परंपरा को कायम रखा है। उनके स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा पिछले कई सालों से ही बोर्ड परीक्षाओं में राज्य स्तर पर पोजिशन हासिल करके स्कूल का नाम रोशन किया जा रहा है।