पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां।
पंजाब के फरीदकोट में पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष नागरिकों की हत्या किए जाने पर जाने की सख्त शब्दों में निंदा की है और हैवानियत दिखाने वाले आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग
.
कोई धर्म जान लेने की इजाजत नहीं देता
उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म निर्दोष व्यक्ति की जान लेने की इजाजत नहीं देता और इस वारदात को अंजाम देने वाले लोग धर्मी नहीं हो सकते। कुछ साल पहले सिख समाज भी अनंतनाग के छत्ती सिंह पोरा में ऐसे ही नरसंहार का सामना कर चुके हैं और इस तरह की हैवानियत वाली वारदात को अंजाम देने वाले दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।
सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की रची साजिश
पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि ऐसी घटनाओं की गहराई से जांच करवाने की भी जरूरत है जिसके माध्यम से आपसी भाईचारे को खत्म करने सांप्रदायिक हिंसा को भड़काने की साजिश रची गई है। उन्होंने देश के नागरिकों को ऐसी घटनाओं से सचेत रहने का आहवान करते हुए कहा कि ऐसे विकट समय मे हमें बड़ी समझदारी दिखानी चाहिए और एकजुट होकर देश विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।