दुकान का शटर तोड़ते चोरों की CCTV वीडियो
फरीदकोट जिले के कोटकपूरा शहर की फैक्ट्री रोड व हरीनौ रोड पर मंगलवार को रात के समय 2 दुकानों से चोरी का मामला सामने आया है। दुकानों के शटर तोड़कर हजारों रुपए की नकदी चोरी करने और दो दुकानों से चोरी की कोशिश किए जाने का मामला सामने आया है।
.
इस वारदात को मोटरसाइकिल सवार तीन नकाबपोश आरोपियों ने अंजाम दिया, जिनकी तस्वीरें एक दुकान के बाहर व अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। सूचना के बाद थाना सिटी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों ने 2 अन्य दुकानों को भी अपना निशाना बनाने की कोशिश की मगर उसमें सफल नहीं हो सके।
चोरी के बाद दुकान में बिखरा पड़ा सामान
जानकारी के अनुसार फैक्ट्री रोड पर एक मनियारी, एक करियाना और दो डेयरी की दुकानों के शटर तोड़े गए जिनमें से तीन दुकानों से हजारों रुपए की नकदी चोरी की गई जबकि हरीनौ रोड पर भी दो दुकानों के शटर तोड़े गए और इनमें से एक दुकान से नकदी व कुछ अन्य सामान चोरी किया गया।
वारदात की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच का कार्य शुरू किया। फैक्ट्री रोड पर एक डेयरी की दुकान पर चोरी के समय करने वाले आरोपियों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की शरारत करने की कोशिश में जुट गई है।

मामले के बाज जांच के लिए पहुंचे पुलिस अधिकारी
इस मामले में मनियारी की दुकान चलाने वाले सोनू ने बताया कि उसने दुकान का किराया देने के लिए नकदी रखी हुई थी जिसे आरोपी चोरी करके ले गए। इसके अलावा एक डेयरी की दुकान से 20 हजार की नकदी चोरी की गई है।
इस मामले में डीएसपी कोटकपूरा जतिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज मिली है। जिसके आधार पर उनकी शिनाख्त कर उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।