क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम की गिरफ्त में गांजा बेचने वाला युवक।
हरियाणा के फरीदाबाद में काम ना मिलने पर एक बेरोजगार युवक गांजा बेचने के लिए दिल्ली से गांजा खरीदकर लाया। लेकिन पुलिस ने आरोपी युवक को गांजा बेचने पहले से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपी के पास से 410 ग्राम नशा गांजा बरामद हुआ है।
.
काम ना मिलने से था परेशान क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने गांजा बेचने के अपराध में जिस युवक को गिरफ्तार किया है, उसका नाम संजीव ( 27) है। संजीव फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी पहले एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। लेकिन नौकरी के चले जाने वह पिछले कई महीनों से घर पर बेरोजगार बैठा हुआ था। बेरोजगारी से परेशान होकर संजीव ने गांजा बेचने की योजना बनाई।
न्यायिक परिसर फरीदाबाद ( फाइल फोटो)
दिल्ली रेलवे स्टेशन से खरीदा पुलिस की जांच में आरोपी संजीव ने बताया कि वह दिल्ली रेलवे स्टेशन से किसी अन्य युवक से गांजा खरीदकर लाया था। आरोपी संजीव 4000 हजार रुपए का गांजा खरीदकर लाया था। अम्बेडकर पार्क के पास गुड़गांव रोड फरीदाबाद के पास वह गांजा बेच रहा था। क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान सूचना मिलने पर उन्होंने आरोपी संजीव गांजे सहित गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी जमानत पर हुआ रिहा पुलिस के द्वारा आरोपी के खिलाफ थाना SGM नगर में NDPS की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी संजीव को कोर्ट मे पेश किया, जहां से आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया गया।