फरीदाबाद के सोहना रोड स्थित पाली इलाके में मौजूद गुजरात ATS और फरीदाबाद पुलिस की गाड़ीया
हरियाणा के फरीदाबाद के सोहना रोड स्थित पाली इलाके में एक आतंकवादी संगठन से जुडे़ युवक की निशानदेही पर खंडहर नुमा मकान से दो जिंदा हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं। सूत्रों के मुताबिक रविवार की शाम के समय गुजरात ATS और फरीदाबाद पुलिस की गाड़ियां पाली इलाके
.
दैनिक भास्कर से बात करते हुए फरीदाबाद पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गुजरात एटीएस की टीम ने गुजरात से एक युवक को गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने यब भी बताया है कि गिरफ्तार युवक का नाम अब्दुल रहमान(19) है। अब्दुल रहमान मिल्कीपुर फैजाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। जो किसी आतंकवादी संगठन से जुड़ा हुआ था।
फरीदाबाद के सोहना रोड स्थित पाली इलाके में जांच के बाद जाती पुलिस
करीब 4 घंटे तक जांच करती रही एटीएस
गुजरात एटीएस की टीम करीब 4 घंटे तक फरीदाबाद के पाली इलाके के एक खंडहर नुमा मकान में जांच करती रही। पुलिस सूत्रों ने बताया कि टीम को मौके से दो जिंदा हैंड ग्रेनेड बरामद हुए है। युवक किस संगठन से जुड़ा था और किस मामले में युवक को एटीएस ने पकड़ा है। इसकी कोई जानकारी स्थानीय पुलिस की तरफ से नहीं दी गई है।
फरीदाबाद पुलिस ने कुछ भी बोलने से किया इनकार
इस मामले में फरीदाबाद पुलिस के कर्मचारी भी गुजरात एटीएस के साथ पाली इलाके में मौजूद रहे। इस दौरान उस इलाके में किसी भी सिविलियन को आने -जाने की इजाजत नहीं दी गई। मामले के बारे में जब फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता यशपाल सिंह से बात की गई, तो उन्होंने इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।
गुजरात एटीएस साथ लेकर गई
पुलिस सूत्रोंं ने बताया कि गुजरात एटीएस के द्वारा पकड़े कर लाए गए युवक को एटीएस अपने साथ ही वापस ले गई। इसके अलावा एटीएस युवक की निशानदेही पर बरामद दोनों जिंदा हैंड ग्रेनेड को भी अपने साथ ले गई है।