Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeहरियाणाफरीदाबाद पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा: पूर्व मंत्री स्वर्गीय शिवचरण को दी...

फरीदाबाद पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा: पूर्व मंत्री स्वर्गीय शिवचरण को दी श्रद्धांजलि, बोले- हरियाणा बन गया बेरोजगारी और अपराध में नंबर- 1 – Ballabgarh News


पूर्व मंत्री स्वर्गीय शिवचरण लाल की पुण्यतिथि पर फरीदाबाद पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा।

फरीदाबाद पहुंचे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पूर्व मंत्री स्वर्गीय शिवचरण लाल शर्मा को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 2004 से 2014 तक विकास हरियाणा में तेजी से काम किया। हरियाणा को नंबर वन बनाया।

.

इस दौरान उन्होंने कहा हरियाणा में प्रति व्यक्ति आय में, प्रति व्यक्ति निवेश के लिए काम किया। कानून व्यवस्था या नौकरी देने में हरियाणा को नंबर वन बनाया था। आज हरियाणा में बेरोज़गारी नंबर वन बनी हुई है।

उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था में अपराध बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है। इन सब से अगर छुटकारा चाहिए तो कांग्रेस जीतना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा है।

पुस्तक का विमोचन करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ।

पूर्व मंत्री स्वर्गीय शिवचरण को दी श्रद्धांजलि

भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज एनआईटी से कांग्रेस के विधायक नीरज शर्मा के पिता पूर्व मंत्री स्वर्गीय शिवचरण लाल शर्मा की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोगों को संबोधित करते हुए यह सब बातें कही। उन्होंने कहा हरियाणा की प्रगति चाहिए और हरियाणा का विकास हो इसके लिए कांग्रेस को जिताना पड़ेगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular