फरीदाबाद में शेयर मार्किट के नाम पर हुई धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने राजस्थान के हनुमानगढ़ और श्री गंगानगर से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह ने एक व्यक्ति से फर्जी IPO के नाम पर 46.20 लाख रुपए की ठगी की थी।
.
मामले में पीड़ित ने बताया कि 2 दिसंबर 2023 को उसकी फेसबुक पर एक लिंक आया, जिस पर क्लिक करने के बाद उसे एक वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया। आरोपियों ने एक वेबसाइट का लिंक भेजकर उससे यूजर आईडी और पासवर्ड बनवाया। शुरुआत में पीड़ित ने 2 लाख रुपए का निवेश किया। आरोपियों ने उसे विश्वास में लेकर धीरे-धीरे कुल 46.20 लाख रुपए का निवेश करवा लिया।
पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गुरमित सिंह, सुखमन सिंह, बलविंदर सिंह उर्फ बिंदु (तीनों नकेरा गांव, हनुमानगढ़ निवासी) और छगनप्रीत सिंह (बिसनपुरा गांव, श्री गंगानगर) के रूप में की है। पूछताछ में सामने आया कि गुरमित और बलविंदर खाते उपलब्ध करवाने का काम करते थे, छगनप्रीत बैंक खाता ऑपरेटर था, जबकि सुखमन USDT की खरीद-फरोख्त का काम करता था।
8 आरोपी पहले हो चुके काबू
पुलिस के अनुसार, इस मामले में पहले भी 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। साइबर सेल की टीम अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है और मामले की गहन जांच कर रही है।