Wednesday, April 16, 2025
Wednesday, April 16, 2025
Homeहरियाणाफरीदाबाद बीके अस्पताल का ओपीडी टाइम बदला: सुबह 9 की बजाय...

फरीदाबाद बीके अस्पताल का ओपीडी टाइम बदला: सुबह 9 की बजाय 8 बजे ही बनेगा ओपीडी कार्ड, 15 नए डॉक्टर अपॉइंट किए गए – Faridabad News


फरीदाबाद नागरिक अस्पताल ( बादशाह खान )

हरियाणा के फरीदाबाद में 16 अप्रैल से नागरिक अस्पताल बीके में ओपीडी टाइम 9 बजे की बजाय 8 बजे कर दिया जाएगा है। गर्मियों के मौसम में हर साल ओपीडी टाइम को बदला जाता है। इसके साथ ही अस्पताल में 15 नए डॉक्टर अपॉइंट किए गए है।

.

बीके अस्पताल में अब आने वाले लोग 16 अप्रैल से सुबह 8 बजे से अपना ओपीडी कार्ड बनवा सकेंगे। अभी तक ओपीडी कार्ड बनवाने का समय सुबह 9 बजे चल रहा था। सर्दियों के मौसम ओपीडी टाइम 9 बजे का रहता है।

फरीदाबाद नागरिक अस्पताल परिसर

8 बजे बनेगा ओपीडी कार्ड

गर्मियों के मौसम में अब बीके अस्पताल में लोग सुबह 8 बजे से अपना ओपीडी की पर्ची कटाकर कार्ड बनवा सकते है। गर्मी के मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने ये फैसला लिया है। आम जनता के लिए ओपीडी काउंटर को सुबह 8 बजे ही खोल दिया जाएगा। 16 अप्रैल से इस नए समय सारणी को लागू कर दिया जाएगा।

15 नए डॉक्टर नियुक्त

बीके अस्पताल में 15 नए डॉक्टरों के आने से अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों को राहत मिलेगी। अब मरीजों को इधर उधर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इनमें 14 डॉक्टर नए नियुक्त किए गए हैं और 1 ईएनटी में स्पेशलिस्ट डॉक्टर जितेंद्र का ट्रांसफर बीके अस्पताल में किया गया है। जब तक कोई और आदेश नहीं आता तब तक सभी बीके अस्पताल में ही अपनी सेवाएं देंगे। इनमें से 2 डॉक्टरों की पोस्टमार्टम करने के लिए ड्यूटी लगाई गई है। बाकी के डॉक्टरों की ड्यूटी आपातकालीन विभाग में अलग- अलग कार्यों के लिए लगाई गई है। कुछ डॉक्टर ओपीडी में भी अपनी सेवाएं देंगे।

रोजाना ढाई हजार लोग पहुंचते है

बीके अस्पताल में रोजाना इलाज लेने के लिए ढाई हजार लोग पहुंचते है। ऐसे में नए डॉक्टरों के आ जाने से लोगों को जल्दी इलाज मिल पाएगा। अस्पताल में काम कर रहे दूसरे डॉक्टरों को भी मदद मिल पाएगी। एसएमओ विकास गोयल ने बताया कि अगले आदेश आने तक सभी डॉक्टर बीके अस्पताल में अपनी सेवाएं देंगे। इससे आमजन को इलाज मिलने में सहूलियत मिलेगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular