Wednesday, April 16, 2025
Wednesday, April 16, 2025
Homeहरियाणाफरीदाबाद में अब बच नहीं पाएंगे अपराधी: पुलिस को मिली फॉरेंसिक...

फरीदाबाद में अब बच नहीं पाएंगे अपराधी: पुलिस को मिली फॉरेंसिक इन्वेस्टिगेशन वैन, आपराधिक घटनास्थल पर ही साक्ष्यों का परीक्षण कर देगी प्राथमिक रिपोर्ट – Faridabad News


फॉरेंसिक इन्वेस्टिगेशन वैन का जायजा लेते फरीदाबाद पुलिस कमीश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता

हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस को गृह मंत्रालय की तरफ से एक फॉरेंसिक इन्वेस्टिगेशन वैन (Forensic Investigation Van) मिली है। यह वैन आधुनिक तकनीक से लैस हैं, जिससे आपराधिक घटनास्थल पर ही साक्ष्यों का परीक्षण कर प्राथमिक रिपोर्ट दी जाएगी। अभी प्रदेश को

.

इन सुविधाओं से लैस

पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि इस फॉरेंसिक इन्वेस्टिगेशन वैन में ड्रग डिडक्शन किट, एक्सप्लोजिव किट, फिंगर प्रिंट किट, फुट प्रिंट किट, डीएनए किट, फ्रिज, जनरेटर, वीडियो कैमरा और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस वैन का सबसे बड़ा फायदा पुलिस को ये होगा कि इसके जरिए किसी भी आपराधिक घटना का मौके पर ही प्राथमिक परीक्षण किया जा सकेगा। पुलिस को घटना से जुड़े सबूत आसानी से मिल सकेंगे।

फरीदाबाद पुलिस कमीश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता वैन मैं मौजूद सुविधाओं के बारे में जानकारी लेते हुए

सैंपल को सुरक्षित​​​​​​​ रखने की क्षमता

​​​​​​​विधि विज्ञान प्रयोगशाला में जो बेसिक चीज होती हैं, उसकी सुविधा इस वैन में दी गई है। अपराधी घटना में जो साक्ष्य (जैसे ब्लड) मिलते हैं, उसका मौके पर ही सैंपल एकत्रत कर प्राथमिक रिपोर्ट तैयार की जाएगी। देरी होने के बाद सैंपल खराब हो जाता है, क्योंकि इन सैंपल को प्रिजर्व करने की सुविधा पुलिस के पास नहीं है, लेकिन इस फॉरेंसिक इन्वेस्टिगेशन वैन में सैंपल को सुरक्षित रखने के लिए फ्रिज की भी व्यवस्था की गई है।

पूरा फरीदाबाद करेगी कवर

वैन में पावर सप्लाई हमेशा बनी रहे, जिसके लिए हैंडसेट जनरेटर भी लगाया गया है, साथ ही विधि विज्ञान प्रयोगशाला के लगभग सभी डिवीजन और क्षेत्र इस वैन से कवर हो जायेगें। इस वैन में नारकोटिक्स जांच की व्यवस्था, विस्फोटक पदार्थ संबंधित जांच की व्यवस्था, फायर शॉट के दौरान निकलने वाले केमिकल के जांच की व्यवस्था, सीमेन, ब्लड, ह्यूमन सलाइवा के जांच की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अलावा डिफरेंट वेवलेंथ लाइट सोर्स की भी सुविधा वैन में दी गई है। ऐसे में किसी भी पदार्थ की जांच मौके पर ही की जा सकेगी।

वैन में लगे कैमरे में होगा सब रिकार्ड

वैन में आगे और पीछे दोनों तरफ कैमरे लगाए गए हैं , नए कानून में घटनास्थल की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करना अनिवार्य है। ऐसे में वैन जब घटनास्थल पर पहुंचेगी तो कैमरे से रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी। जिसको रिकॉर्ड करने के लिए वैन में सिस्टम लगाए गए हैं। वैन में माइक्रोस्कोप, फ्रिज, स्क्रीन, फिंगरप्रिंट किट, फुटप्रिंट किट समेत वो तमाम चीजें मौजूद हैं, जिनकी जरूरत घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को होती है।

CP सतेंद्र कुमार गुप्ता वैन का जायदा लिया।

फरीदाबाद पुलिस कमीश्नर​​​​​​​ सतेंद्र कुमार गुप्ता ने इस हाईटेक वैन का जायजा लिया और इसमें उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कि नए कानून का उद्देश्य यही है कि त्वरित गति से न्याय दिया जा सके, यह तभी संभव है जब एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की रिपोर्ट जल्द मिल जाए। लिहाजा ये वैन घटनास्थल पर मौजूद रहेगी तो तत्काल सैंपल लेकर प्राथमिक जांच रिपोर्ट दी जा सकेगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular