हरियाणा के फरीदाबाद जिले की पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अवैध हथियार के साथ एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के निर्देश पर अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने कार्रवाई करते हुए एसजीएम नगर स्थित एयर फोर्स पार्
.
नूंह के अनजान से खरीदा हथियार
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान नूंह जिले के गांव मामलिका के आरिफ के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद किया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी ने यह हथियार नूंह से किसी अज्ञात व्यक्ति से 5 हजार रुपए में खरीदा था।
कोर्ट में पेश कर भेजा जेल
जांच में सामने आया है कि आरिफ एक शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ फरीदाबाद में पहले से ही चोरी के 5 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने एसजीएम नगर थाने में आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।