वारदात के बाद जानकारी देते हुए पीड़ित परिवार।
फरीदाबाद जिले की पर्वतीय कॉलोनी स्थित नगला एनक्लेव पार्ट-2 में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक आर्मी जवान के घर पर पड़ोसियों ने बदमाशों के साथ मिलकर हमला कर दिया। मामले की सूचना पर पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
.
20 दिन की छुट्टी पर आया था जवान
जानकारी के अनुसार पीड़ित आर्मी जवान नसरुद्दीन ने बताया कि वह छुट्टियां बिताने के लिए पिछले 20 दिनों से घर आए हुए हैं। रमजान के दौरान कल जब वह नमाज पढ़ने गए थे, तब उनके पड़ोसी इलियास और अली शेर ने उनके बच्चों से झगड़ा किया। दोनों ने खुद को इलाके का दादा बताया। नसरुद्दीन की पत्नी ने बीच-बचाव किया और बच्चों को घर के अंदर ले गई।
वारदात के दौरान महिला हुई बेहोश
रात करीब 9 बजे पड़ोसियों ने एक दर्जन से अधिक बदमाशों के साथ मिलकर उनके घर पर हमला कर दिया। हमलावरों ने नसरुद्दीन की पत्नी के साथ छेड़छाड़ की और उनके सोने के आभूषण छीन लिए। पत्नी को गंभीर चोटें आई और वह बेहोश हो गई। जब नसरुद्दीन नमाज पढ़कर लौटे और पत्नी को होश में लाने की कोशिश कर रहे थे, तब बदमाशों ने उन पर भी हमला कर दिया।
घटना हो अंजाम देकर हमलावर फरार
नसरुद्दीन ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने बदमाशों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। नसरुद्दीन का कहना है कि वे कुछ महीने पहले ही इस इलाके में आए हैं, इसलिए यहां के लोगों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।