Wednesday, April 2, 2025
Wednesday, April 2, 2025
Homeपंजाबफरीदाबाद में कनाडा में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी: युवक से...

फरीदाबाद में कनाडा में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी: युवक से ठगे 4 लाख, फर्जी कंपनी ने बंद किए सभी नंबर – Ballabgarh News



आवेदन के भरे हुए कंपनी के फॉर्म का फोटो दिखाते हुए पीड़ित अजय सिंह।

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में एक युवक के साथ कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख की ठगी हुई। पीड़ित ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि कंपनी का ऑफिस सील कर दिया गया है।

.

बल्लभगढ़ सेक्टर-64 में रहने वाले अजय सिंह से चार लाख रुपए की ठगी हुई। अजय सिंह ने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। दिसंबर 2023 में गूगल पर कनाडा में नौकरी खोज रहे थे। उन्हें “रुद्राक्ष ग्रुप ओवरसीज सॉल्यूशन” नाम की एक कंपनी मिली।

युवक ने वकील का नंबर दिया

वहां पर उनकी मुलाकात मोहित कुंद्रा नाम के युवक से हुई, जिसने कहा कि वह भी कनाडा में नौकरी के लिए आवेदन कर रहा है। कुछ समय बाद मोहित ने अजय को एक वकील का नंबर दिया। अजय ने वकील से बात की, जिसने उन्हें भरोसा दिलाया कि कनाडा में नौकरी के लिए उस कंपनी से अप्लाई कर सकते हैं।

कंपनी से मिला ऑफर लेटर

अजय ने मोहाली में स्थित रुद्राक्ष ग्रुप ओवरसीज सॉल्यूशन आफिस में जाकर फॉर्म भर दिए और 10 हजार रुपए भी जमा करवाए। कुछ दिनों बाद उन्हें मोहाली स्थित “रुद्राक्ष ग्रुप” के दफ्तर बुलाया गया, जहां उन्हें एक ऑफर लेटर दिखाया गया। लेटर को अजय ने वकील को दिखाया तो वकील ने इसे सही बताया

कई महीनों तक नहीं मिला जवाब

अजय ने रुद्राक्ष ग्रुप ओवरसीज सॉल्यूशन में मौजूद अनुरीत नाम की महिला को 3 लाख 90 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। कई महीनों तक कोई जवाब नहीं मिला। जब अजय ने पूछताछ की, तो उन्हें बताया गया कि डॉक्यूमेंट्स की वेरिफिकेशन चल रही है।

सभी के मोबाइल नंबर बंद हो गए

जब अजय बार बार प्रोसीजर कहां तक पहुंची यह पूछते थे तो उन्हें एक दिन एक फर्जी स्टेटस भेज दिया गया और कुछ समय बाद सभी के मोबाइल नंबर बंद हो गए। तब अजय को एहसास हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है।

पुलिस ने कंपनी का ऑफिस सील किया

अजय ने 21 जनवरी 2025 को मोहाली एसएसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने बताया कि कंपनी का ऑफिस सील कर दिया गया है और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। लेकिन अजय जब अपने केस की जानकारी मांगते थे तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता।

अजय ने बताया कि उन्होंने यह पैसे उधार लिए थे। उनके पिता एक निजी कंपनी से रिटायर्ड हैं और मां गृहिणी हैं। अब वह चाहते हैं कि उनके पैसे वापस मिलें और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular