Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeहरियाणाफरीदाबाद में कांग्रेस कमेटी स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर बोले: हार की वजह...

फरीदाबाद में कांग्रेस कमेटी स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर बोले: हार की वजह रहे आजाद कैंडिडेट, लेकिन सरकार में एक मजबूत विपक्ष – Ballabgarh News



हरियाणा कांग्रेस कमेटी के स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर गिरीश भारद्वाज प्रेसवार्ता करते हुए।

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरियाणा कांग्रेस कमेटी के स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर गिरीश भारद्वाज ने अपने कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ऐसा कोई सर्वे नहीं था। जिसमें कांग्रेस की पूर्ण बहुमत

.

हर सर्वे में थी 50 से 70 सीट

हर सर्वे में कांग्रेस की 50 से 70 सीट दिखाई जा रही थी, पता नहीं ऐसा क्या हुआ 11 बजे के बाद कांग्रेस की 35 सीट पर रुक गई और भाजपा की 50 सीट दिखाई जा रहा था, लेकिन जो लोकतंत्र में जनता फैसला सुनाती है, उसे स्वीकार करना चाहिए। कहां कमी रह गई है, इस पर सोचना और विचार करना चाहिए। हमारा जो भी मंथन होगा, हाई कमान बुलाएंगे, उन्हें हम बताएंगे।

लोगों की आवाज बनकर सड़कों पर रहेंगे

हमारी तरफ से कहां कमी रह गई, क्या-क्या हमें इम्प्रूवमेंट करने की जरूरत है, लेकिन हम लोगों ने फैसला कर लिया कि आज से ही बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र की हमारी पूरी टीम लोगों की आवाज बनकर सड़कों पर रहेंगे और सरकार को क्षेत्र की समस्याएं पहुंचाते रहेंगे। दूसरी तरफ उन्होंने कहा बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की हार आजाद कैंडिडेट खड़े हुए थे, जिनके चलते हार का कारण बना।

लेकिन हम इस सरकार में एक मजबूत विपक्ष की तरह काम करेंगे और लोगों की समस्याओं को सरकार के सामने रखते रहेंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular