हरियाणा के जिले फरीदाबाद में डिपो संचालक की गुंडागर्दी सामना आई है। बता दे कि राशन लेने गई एक 3 महीने की गर्भवती महिला को डिपो संचालक सत्येंद्र भड़ाना व उसके भाई ने न केवल लात घुसा थप्पड़ों से मारा बल्कि उसकी गला दबाकर भी पिटाई की। जिसके चलते गर्भवती
.
महिला के पति रजनीश के मुताबिक राशन कार्ड में उसका और उसकी उसकी पत्नी का नाम है। लेकिन वह जब भी डिपो संचालक डिपो संचालक के पास जाते थे तो बार-बार वह मना कर देता था कि राशन नहीं है तुम्हारा राशन नहीं आ रहा। रजनीश के मुताबिक आज भी वह राशन लेने के लिए गया था। लेकिन डिपो संचालक ने फिर उसे राशन देने से मना कर दिया जिसके बाद उसकी पत्नी सोनम ने कहा कि मैं जाकर बात करती हूं सोनम भी डिपो संचालक सत्येंद्र के पास पहुंची और उसने कहा भैया आप हमें हर बार राशन देने के लिए मना कर देते हो हमारा राशन दे दो।
लेकिन सत्येंद्र भड़ाना रोष में आ गया और उसने उसकी पत्नी की पिटाई शुरू कर दी इतना ही नहीं रजनीश ने आरोप लगाया कि डिपो संचालक का भाई भी मौके पर था उसने भी उसकी पत्नी की उसके सामने ही पिटाई कर दी और गला दबा दिया दोनों भाइयों का खौफ काफी ज्यादा है वह डर गया या मौके से भाग गया उसने पुलिस को फोन इसकी जानकारी दी।
इसके बाद डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची थी लेकिन उन्हें सतेंद्र भड़ाना के ऑफिस में नहीं ले गई। बल्कि पुलिस खुद उससे बात करके उनसे रुपए पैसे लेकर यह कहा कि आप सिविल अस्पताल में जाकर इलाज कर लो और उन्हें भेज दिया। बादशाह खान सिविल अस्पताल में आने के बाद भी डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत में पत्नी को दिल्ली तो रेफर कर दिया। लेकिन उसकी पत्नी की मेडिकल रिपोर्ट नहीं बनाई। यह कहा कि जब तक पुलिस डीडी नंबर लिखकर नहीं देगी तब तक वह उसकी मेडिकल रिपोर्ट नहीं बनाएंगे।
रजनीश के मुताबिक उसकी पत्नी की हालत काफी गंभीर है और उसकी पत्नी 3 महीने की गर्भवती है। रजनीश के मुताबिक डिपो संचालक सत्येंद्र भड़ाना उसके भाई का पूरे इलाके में खौफ है, वह सभी से बद्दी बद्दी गाली देकर बात करता है चाहे वह महिला हो या पुरुष हो वह कहता है कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता चाहता है कि पुलिस सतेंद्र भड़ाना उसके भाई के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करें।