महावीर गली में एक बोर्ड लगाने पर विवाद करते हुए लोग।
फरीदाबाद के डबुआ थाने में विशेष समुदाय के एक व्यक्ति की शिकायत पर 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस द्वारा डबुआ इलाके में धार्मिक बोर्ड लगाने को लेकर विवाद में कार्रवाई की गई है। मामला एनआईटी फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र का है, जहां के भाजपा
.
मस्जिद को लेकर अनुचित टिप्पणियां करने का आरोप
डबुआ के 33 फीट रोड पर स्थित महावीर गली में एक बोर्ड लगाने को लेकर यह विवाद खड़ा हुआ है। शिकायतकर्ता शब्बीर अहमद ने आरोप लगाया है कि लक्ष्मण, गौतम, सुभाष प्लंबर, लक्ष्मण का भतीजा, सोनू प्लंबर, राजकुमार प्लंबर और योगेश तायल लंबे समय से सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी मस्जिद को लेकर अनुचित टिप्पणियां करते हैं और धमकियां देते हैं। पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की धारा 196, 299, 3(5)302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय प्रशासन सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सतर्क है।
बिट्टू बजरंगी ने जताई आपत्ति
वही इस मामले में गौ रक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी ने एक प्रेस वार्ता की। हिंदू समाज के लोगों पर धार्मिक बोर्ड लगाने को लेकर दर्ज हुई एफआईआर पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि बोर्ड पर किसी भी प्रकार का आप शब्द नहीं लिखा था, केवल उसे पर महावीर गली और जय श्री राम लिखा हुआ था।
बिट्टू बजरंगी ने कहा कि गौ रक्षा बजरंग फोर्स और सभी सनातनी इसका विरोध करते रहेंगे, फरीदाबाद को बांग्लादेश नहीं बनने देंगे । वहीं बिट्टू बजरंगी ने कहा की कल जब विशेष समुदाय के लोगों ने बोर्ड लगाने का विरोध किया तो मौके पर पहुंची पुलिस और विधायक सतीश फागना के भाई ने थाने में बैठकर दोनों समुदाय के बीच फैसला कर दिया था।
इसके बावजूद उसके हिंदू समाज के सात लोगों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है जबकि बोर्ड पर किसी भी समाज के लिए कोई भी आपत्तिजनक शब्द नहीं लिखे गए थे।