फरीदाबाद के बल्लभगढ़ क्षेत्र में एक क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद ने गंभीर मोड़ ले लिया। वाल्मीकि चौपाल के पास स्थित मैदान में 6 फरवरी को खेल के दौरान दो किशोरों के बीच कहासुनी जानलेवा हमले में तब्दील हो गई।
.
घटना में 16 वर्षीय 10वीं कक्षा के छात्र साहिल को गंभीर चोटें आईं। आरोपी द्रिक्स ने विवाद के दौरान साहिल के सिर पर क्रिकेट बैट से वार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। घायल साहिल को पहले स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया, जिसके बाद बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल से उसको यूरो केयर अपोलो अस्पताल के लिए रेफर किया गया। जहां वह आईसीयू में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
पीड़ित के पिता धर्मपाल की शिकायत पर आईएमटी पुलिस चौकी ने आरोपी द्रिक्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। साहिल के चाचा सतपाल के अनुसार, उनके भतीजे की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और पूरा परिवार उसके स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा है।