फरीदाबाद जिला साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने टेलीग्राम पर टास्क पूरा करने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक व्यक्ति से 5.23 लाख रुपए की ठगी की थी। पकड़े गए युवकों से पूछताछ के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज द
.
घर बैठे कमाए ढेरों पैसा
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सेक्टर-31 फरीदाबाद के एक व्यक्ति को वॉट्सऐप पर कॉल आई। ठगों ने उसे टेलीग्राम पर टास्क पूरा कर घर बैठे पैसे कमाने का लालच दिया। शुरुआत में शिकायतकर्ता को टास्क पूरा करने पर 4,500 रुपए मिले। इसके बाद लालच में आकर पीड़ित ने कई ट्रांजैक्शन के जरिए ठगों के खातों में कुल 5 लाख 23 हजार रुपए भेज दिए। ठगों ने बदले में कोई पैसा नहीं दिया। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में मामला दर्ज किया गया।
कोर्ट में पेश कर भेजा जेल
पुलिस ने नोएडा से 25 वर्षीय अक्षय और जयपुर के फुल्लेरा से 22 वर्षीय मुकुल को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पहले साथ में पढ़ाई करते थे। मुकुल ने अपना बैंक खाता अक्षय को दिया था। अक्षय ने यह खाता आगे ठगों को दे दिया। अक्षय नोएडा में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।