फरीदाबाद बादशाह खान नागरिक अस्पताल
हरियाणा के फरीदाबाद में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बादशाह खान अस्पताल में ट्रोमा सैंटर बनाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। ट्रोमा सैंटर के साथ शहर में 4 सीएचसी पर भी माइनर ओटी और ब्लड बैंक की शुरूवात होगी। विभाग का मानना है कि इनके शुरू होने से रोड
.
बीके में बनेगा ट्रोमा सैंटर
फरीदाबाद के बादशाह खान (बीके) सिविल अस्पताल के डिप्टी सीएमओ डॉ एमपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बादशाह खान अस्पताल में ट्रोमा सैंटर बनाने के लिए जगह चुन ली गई है। इसके लिए सरकार से उनको 6 करोड़ रूपए का बजट मिला है। बादशाह खान अस्पताल में रोड़ हादसे के कई मामले आते है , लेकिन ट्रोमा सैंटर ना होने के कारण उनको दिल्ली रेफर किया जाता है। ट्रोमा सैंटर के बन जाने से फरीदाबाद में जल्द से जल्द हादसों में घायल लोगों का बेहतर इलाज शुरू हो सकेगा। ट्रोमा सैंटर सड़क हादसों में घायल लोगों की जिंदगी बचाने में मददगार साबित होगा।
सिविल अस्पताल के डिप्टी सीएमओ डॉ एमपी सिंह
माइनर ओटी और ब्लड बैंक की शुरूवात
उन्होंने बताया कि बादशाह खान सिविल अस्पताल में ट्रोमा सैंटर बनाया जा रहा है, तो जिला की 4 सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ) पर माइनर ओटी और ब्लड बैंक की शुरूवात करने की भी तैयारी विभाग कर रहा है। फरीदाबाद की खेड़ी, पाली, कुराली, तिंगाव में सीएचसी पर माइनर ओटी और ब्लड बैंक की शुरूवात की जाएगी। इनके यहां शुरू होने से रोड हादसों में घायल लोगों को प्रथम उपचार नजदीक मिलेगा और मदद मिलेगी।
मरने वालों की संख्या होगी कम
डिप्टी सीएमओ डॉ एमपी सिंह ने बताया कि रोड हादसे में घायल लोगों को दिल्ली के लिए रेफर किया जाता है। जिस कारण रास्ते में कई मरीज दम तोड़ देते है। लेकिन इनके बन जाने से हादसों में जान गंवाने वालों की संख्या में कमी आएगी।