पुलिस की गिरफ्त में आरोपी निर्मल सिंह।
फरीदाबाद में शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में एक खाताधारक को गिरफ्तार किया है। साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने 10.81 लाख रुपए की ठगी के मामले में कार्रवाई की है। पीड़ित इंस्टाग्राम पर विज्ञापन देखकर ठग के झांसे में आया था।
.
जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान पंजाब के बरनाला जिले के रहने वाले 26 वर्षीय निर्मल सिंह के रूप में हुई है। मामला तब सामने आया जब सेक्टर-84 के एक व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर स्टॉक मार्केट में निवेश की ट्रेनिंग का विज्ञापन देखा। उसे एक वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया, जहां स्टॉक मार्केट में निवेश का प्रशिक्षण दिया जाने लगा।
फायदा के पैसे निकालने में नाकाम
पीड़ित से एक एप पर अकाउंट खुलवाया गया और विभिन्न खातों में पैसे भेजने को कहा गया। पीड़ित ने कुल 10 लाख 81 हजार 520 रुपए का निवेश किया। जब उसने फायदा के पैसे निकालने की कोशिश की तो नहीं निकाल पाया। इसके बाद उसने साइबर थाना सेंट्रल में शिकायत दर्ज कराई।
एम.कॉम पास है खाताधारक
पूछताछ में पता चला कि आरोपी एम.कॉम पास है और डेयरी का काम करता है। उसने कमीशन के लालच में अपना बैंक खाता ठगों को दिया था। आरोपी के खाते में ठगी के 50,000 रुपए आए थे। पुलिस ने आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर लिया है।
जांच में यह भी सामने आया कि ठगों द्वारा दिए गए सभी स्टॉक ट्रेडिंग सुझाव वास्तविक शेयर कीमतों की वृद्धि से मेल खाते थे, जिससे पीड़ित को विश्वास हो गया।