फरीदाबाद जिला पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई की है। क्राइम ब्रांच की टीमों ने एक नाइजीरियन नागरिक फेलिक्स और उत्तर प्रदेश के रहने वाले स्वतंत्र को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की टीम ने पूछताछ
.
दिल्ली के संगम विहार से लाया था कोकीन
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार 17 अप्रैल को क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 ने पहले फ्रेडरिक को 4 ग्राम कोकीन के साथ पकड़ा। पूछताछ में फ्रेडरिक ने खुलासा किया कि कोकीन उसे उसके भाई फेलिक्स ने दी थी। जानकारी के आधार पर टीम ने फेलिक्स को फरीदाबाद के मिर्जापुर से गिरफ्तार कर लिया। फेलिक्स ने बताया कि वह कोकीन दिल्ली के संगम विहार से लाया था।
कोर्ट में पेश कर भेजा जेल
दूसरे मामले में क्राइम ब्रांच AVTS की टीम ने उत्तर प्रदेश के ओरैया जिले के बूटा गांव से स्वतंत्र को गिरफ्तार किया। उसके पास से 84 ग्राम अफीम बरामद हुई। पूछताछ में स्वतंत्र ने बताया कि वह अफीम झारखंड से लाया था। फेलिक्स को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। वहीं स्वतंत्र को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।