Saturday, April 12, 2025
Saturday, April 12, 2025
Homeहरियाणाफरीदाबाद में नाबालिग की हत्या करने वाला गिरफ्तार: शादी का झांसा...

फरीदाबाद में नाबालिग की हत्या करने वाला गिरफ्तार: शादी का झांसा देने पर गया था जेल, बदला लेने के लिए किया था मर्डर – Faridabad News



पुलिस की गिरफ्त में नाबालिग की हत्या करने वाला आरोपी पवन।

फरीदाबाद में नाबालिग लड़की की हत्या करने वाले आरोपी को अपराध शाखा DLF की टीम ने पलवल से गिरफ्तार किया है। आरोपी पवन, जो उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर का रहने वाला है, ने रंजिश में यह वारदात की।

.

पुलिस ने बताया कि 18 जनवरी को पीड़िता की मां ममता ने थाना डबुआ में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि आरोपी पवन उनकी नाबालिग बेटी से चोरी-छिपे बातें करता था और शादी का झांसा देकर उसे भगा ले गया था। इस मामले में अप्रैल 2024 में एफआईआर दर्ज की गई थी।

सितंबर 2024 में जेल से आया था बाहर पुलिस ने आरोपी को अप्रैल 2024 में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। सितंबर 2024 में जमानत पर छूटने के बाद, आरोपी ने जेल भेजने की रंजिश में लड़की की हत्या कर दी। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पकड़े जाने से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। उसे पलवल से तब गिरफ्तार किया गया, जब वह अपने एक साथी से मिलने आया था।

पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ शुरू कर दी है। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी ने पूर्व में दर्ज मुकदमे और जेल में बिताए समय का बदला लेने के लिए इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular