Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeहरियाणाफरीदाबाद में बुर्जुग व दिव्यांग के लिए होम वोटिंग: 241 मतदाताओं...

फरीदाबाद में बुर्जुग व दिव्यांग के लिए होम वोटिंग: 241 मतदाताओं ने भारा फॉर्म-12 डी; टीमें डोर टू डोर जाकर करा रहीं मतदान – Ballabgarh News


बुर्जुग महिला से मतदान कराने पहुंची पोलिंग टीम।

फरीदाबाद में 85 वर्ष से अधिक आयु बुजुर्ग और 40 प्रतिशत दिव्यांग वाले व्यक्तियों के लिए होम वोटिंग प्रक्रिया मंगलवार से शुरू कर दी है। जिले में दोनों श्रेणियों के 241 मतदाताओं ने घर से मतदान का विकल्प चुना है।

.

डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को फॉर्म 12 डी भरना था। जिले में इन दोनों श्रेणियों के 241 मतदाताओं ने घर से मतदान का विकल्प चुना है व ऐसे मतदाताओं के घर पर पोलिंग टीम पुलिस सुरक्षा के साथ मतदान करवाने के लिए जा रही हैं।

डोर टू डोर जा कर टीमें करा रही मतदान।

बैलेट पेपर से कर रहे वोट

ऐसे मतदाता बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। डीसी ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता के लिए पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है।

घर से मतदान की सुविधा का लाभ उठाने वाले बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने भारत निर्वाचन आयोग की इस पहल के लिए आभार जताते हुए संतुष्टि व्यक्त की है। मतदान कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों की पूरी टुकड़ी की भागीदारी के साथ घर से मतदान प्रक्रिया पूरी की जा रही है। साथ ही मतदान की गोपनीयता भी बनाए रखी जा रही है।



Source link

Previous article
दमोह कटनी रोड पर नशे में रफ्तार कहर.. बांदकपुर दर्शन को जा रहे गुप्ता परिवार के ऑटो को सर्वेश्वर के 20 चका ट्रक ने रोंदा.. आठ लोगों की मौत दो गंभीर घायल जबलपुर में इलाजरत24 जनवरी, 2020तेज रफ्तार ट्रक ने आठ लोगो को मौत के घाट उतारादमोह कटनी मार्ग पर मंगलवार को बड़ा अमंगल हुआ है। बांदकपुर दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ऑटो को एक तेज रफ्तार लोडर ट्रक ने रौंद दिया। जिससे 7 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई वही गंभीर हालत में तीन घायलों को जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर किया गया। इनमें से भी एक की मौत हो जाने से मृतको की संख्या आठ तक पहुंच गई है।दमोह कटनी रोड पर जिला मुख्यालय से करीब 6 किमी दूर समन्ना के आगे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सवारी से भरे ऑटो को टक्कर मारते हुए चपेट में ले लिया। दर्दनाक हादसे में ऑटो में सवार गुप्ता परिवार के सात लोगो की मौके पर ही मौत हो गई वह तीन को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया है। जिनमें से एक की मौत हो जाने से अभी तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है।
Next article
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular