बुर्जुग महिला से मतदान कराने पहुंची पोलिंग टीम।
फरीदाबाद में 85 वर्ष से अधिक आयु बुजुर्ग और 40 प्रतिशत दिव्यांग वाले व्यक्तियों के लिए होम वोटिंग प्रक्रिया मंगलवार से शुरू कर दी है। जिले में दोनों श्रेणियों के 241 मतदाताओं ने घर से मतदान का विकल्प चुना है।
.
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को फॉर्म 12 डी भरना था। जिले में इन दोनों श्रेणियों के 241 मतदाताओं ने घर से मतदान का विकल्प चुना है व ऐसे मतदाताओं के घर पर पोलिंग टीम पुलिस सुरक्षा के साथ मतदान करवाने के लिए जा रही हैं।
डोर टू डोर जा कर टीमें करा रही मतदान।
बैलेट पेपर से कर रहे वोट
ऐसे मतदाता बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। डीसी ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता के लिए पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है।
घर से मतदान की सुविधा का लाभ उठाने वाले बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने भारत निर्वाचन आयोग की इस पहल के लिए आभार जताते हुए संतुष्टि व्यक्त की है। मतदान कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों की पूरी टुकड़ी की भागीदारी के साथ घर से मतदान प्रक्रिया पूरी की जा रही है। साथ ही मतदान की गोपनीयता भी बनाए रखी जा रही है।