Sunday, May 18, 2025
Sunday, May 18, 2025
Homeहरियाणाफरीदाबाद में बैंक कर्मचारी बनकर ठगी: क्रेडिट कार्ड का बिल जमा...

फरीदाबाद में बैंक कर्मचारी बनकर ठगी: क्रेडिट कार्ड का बिल जमा करने में मदद करने के नाम पर खाते से 2.34 लाख उड़ाए – Faridabad News


हरियाणा के फरीदाबाद में बैंक कर्मचारी बनकर क्रेडिट कार्ड का बिल जमा करने में मदद करने के नाम पर एक शख्स से 2.34 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। साइबर क्राइम थाना एनआईटी पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

.

बैंक कर्मचारी बनकर काल की

बड़खल एरिया के रहने वाले लियाकत खान ने पुलिस को शिकायत दी है कि कुछ दिन पहले वह अपने आरबीएल क्रेडिट कार्ड की पेमेंट फोन-पे से करने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन कार्ड ब्लॉक का मैसेज आ रहा था। इन्होंने कस्टमर केयर नंबर पर कॉल की तो जवाब मिला कि चेक कर बताते हैं। बाद में एक अन्य नंबर से कॉल आई और आरोपी ने अपने आपको बैक कर्मचारी बताया।

प्रतीकात्मक फोटो

मोबाइल को किया हैक

लियाकत ने बताया कि काल करने वाले ने कहा कि उसका कार्ड ब्लाक हो गया है और ईमेल आईडी का मांग की। जिसके बाद उसने आरोपी को अपनी ईमेल आईडी दे दी, ईमेल आईडी देते ही उसका फोन हैक हो गया। वह फोन को लेकर सर्विस सेंटर चेक कराने के लए पहुंचे तो पता चला कि उसका फोन कोई दूसरा चला रहा है। कुछ समय बाद ही उसके खाते से 2.34 लाख रूपए निकल गए।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

साइबर क्राइम थाना एनआईटी पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले के आरोपी को पकड़ा जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular