Thursday, January 16, 2025
Thursday, January 16, 2025
Homeहरियाणाफरीदाबाद में युवक से 2.79 लाख की धोखाधड़ी: ठगों ने खुद...

फरीदाबाद में युवक से 2.79 लाख की धोखाधड़ी: ठगों ने खुद को बताया कंपनी का कर्मचारी, ऑनलाइन नौकरी लगवाने का दिया झांसा – Ballabgarh News



फरीदाबाद में साइबर ठगों ने युवक से 2 लाख 79 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर ली। आरोपियों ने खुद को कंपनी का कर्मचारी बताया और उसे ​​​​​​ऑनलाइन नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

.

पुलिस को दी शिकायत में डबुआ कॉलोनी निवासी मनोज कुमार ने बताया कि घटना 31 दिसंबर की है, जब ठगों ने वॉट्सऐप और टेलीग्राम के जरिए मनोज से संपर्क किया। आरोपियों ने खुद को ‘देवयानी इंडिया लिमिटेड’ कंपनी का प्रतिनिधि बताया और ऑनलाइन जॉब का प्रस्ताव दिया। पहले उन्होंने मनोज से 10 हजार रुपए का निवेश करवाया और विश्वास जीतने के लिए 15 हजार रुपए वापस कर दिए।

इसके बाद ठगों ने चार बार में 50-50 हजार रुपए जमा करवाए। जब पीड़ित ने पैसे वापस मांगे तो ठगों ने 4.92 लाख रुपए और जमा करने की मांग कर दी। उन्होंने रकम को दोगुना करने का लालच दिया। धोखाधड़ी का एहसास होने पर मनोज ने केस दर्ज कराया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular