फरीदाबाद में साइबर ठगों ने युवक से 2 लाख 79 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर ली। आरोपियों ने खुद को कंपनी का कर्मचारी बताया और उसे ऑनलाइन नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
पुलिस को दी शिकायत में डबुआ कॉलोनी निवासी मनोज कुमार ने बताया कि घटना 31 दिसंबर की है, जब ठगों ने वॉट्सऐप और टेलीग्राम के जरिए मनोज से संपर्क किया। आरोपियों ने खुद को ‘देवयानी इंडिया लिमिटेड’ कंपनी का प्रतिनिधि बताया और ऑनलाइन जॉब का प्रस्ताव दिया। पहले उन्होंने मनोज से 10 हजार रुपए का निवेश करवाया और विश्वास जीतने के लिए 15 हजार रुपए वापस कर दिए।
इसके बाद ठगों ने चार बार में 50-50 हजार रुपए जमा करवाए। जब पीड़ित ने पैसे वापस मांगे तो ठगों ने 4.92 लाख रुपए और जमा करने की मांग कर दी। उन्होंने रकम को दोगुना करने का लालच दिया। धोखाधड़ी का एहसास होने पर मनोज ने केस दर्ज कराया।