Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeहरियाणाफरीदाबाद में शटल ट्रेन में शराब पीते दिखा शख्स: यात्री बोले-...

फरीदाबाद में शटल ट्रेन में शराब पीते दिखा शख्स: यात्री बोले- दिल्ली-मथुरा जाने वाली ट्रेनों में खुलेआम करते हैं नशा, नहीं होती है जांच – Ballabgarh News



नई दिल्ली से पलवल जा रही शटल ट्रेन के सामान्य कोच में बैठकर दारू पीता यात्री। 

फरीदाबाद में शटल ट्रेन में एक व्यक्ति शराब पीते हुए दिखा। जिसकी फोटो यात्रियों ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर ली। यात्रियों ने कहा कि नई दिल्ली से पलवल और मथुरा जाने वाली ट्रेनों के जनरल कोच में लोग शराब पीते आसानी से देखे जा सकते हैं। ऐसे में अक

.

पलवल से नई दिल्ली सेक्शन में करीब 22 शटल ट्रेने चलती हैं। ट्रेन नंबर 04920 और 04968 शटल में ऐसा नजारा दिखाई देता है। बीते दिन भी 04920 EMU नई दिल्ली से पलवल जाने वाली ट्रेन में एक व्यक्ति बियर पीते हुए देखा गया।

एक मिनट का स्टॉपेज के कारण नहीं होती है जांच

इसके अलावा पलवल से मथुरा जाने वाली शटल ट्रेनों में पलवल स्टेशन निकलने के बाद नशेड़ी यही काम करते हैं। जो कारस्तानी ओखला स्टेशन से शुरू होकर पलवल तक जाते हैं। रात का समय हाेने के कारण जीआरपी और आरपीएफ भी अनदेखी करती है। क्योंकि स्टेशनों पर एक मिनट का स्टॉपेज होने के कारण सभी कोच चेक करना भी संभव नहीं होता। इसी का फायदा नशेड़ी उठा रहे हैं।

समय-समय पर ट्रेनों में जांच करती है पुलिस- SHO

जीआरपी ओल्ड थाने के SHO राजपाल ने कहा कि पुलिस समय समय पर ट्रेनों की जांच करती है। अगर कोई ट्रेन के अंदर शराब पीता हुआ पाया जाता, तो पकड़ लिया जाता है। कोर्ट में पेश करके आरोपी का चालान करते हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular