पुलिस के कब्जे में दोनों आरोपी अजीत सिंह और सहदाब।
फरीदाबाद में 9 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर हत्या मामले में नया अपडेट सामने आया है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया हथौड़ा, मोबाइल और सिम कार्ड को बरामद किया है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उनकी निशानदेही पर कार्रवाई की गई ह
.
बता दें कि मामले में NIT की टीम ने दो आरोपियों अजीत सिंह और सहदाब को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियों को 3 दिन के रिमांड पर लिया था। इस दौरान आरोपी अजीत की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किए गए सामान को बरामद किया। साथ ही मृतक बच्चे की चप्पल भी मिली।
दोनों को भेजा जेल
दूसरे आरोपी सहदाब से वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद की गई। इसी स्कूटी पर आरोपी अजीत मृतक बच्चे के शव को फरीदाबाद-गुड़गांव रोड पर फेंक कर आया था। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
जानें किया था मामला
बता दें कि 10 मार्च की सुबह इंद्रा एन्क्लेव के रहने वाले महेंद्र का बेटा विनय घर से खेलने के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसे अपनी तरफ से ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। 11 मार्च की सुबह परिजनों के पास एक कॉल आया, जिसमें किडनैपर ने विनय के बदले 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी।
पेट्रोल पंप के पास मिला बच्चे का शव
किडनैपर ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस को सूचना दी गई तो बच्चे की लाश मिलेगी। इसके बाद परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। उसी दिन सुबह पुलिस चौकी मांगर को सूचना मिली कि फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास एक बच्चे का शव पड़ा हुआ है। पुलिस और सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भिजवाया।