Thursday, April 10, 2025
Thursday, April 10, 2025
Homeहरियाणाफरीदाबाद में 3 मजदूरों को अपहरण: नूंह ले जाकर जबरन खाता...

फरीदाबाद में 3 मजदूरों को अपहरण: नूंह ले जाकर जबरन खाता खुलवाया, गलत तरीके से पैसे मंगाकर निकाले ,पुलिस ने केस दर्ज किया – Faridabad News


हरियाणा के फरीदाबाद में 3 मजदूरों को अपहरण कर उनके खाते खुलवाकर उसमें गलत तरीके से पैसे मंगाकर निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मजदूरों की शिकायत पर कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नही कर पाई है।

.

लेबर चौक से किया अपहरण

शहर थाना बल्लभगढ़ को दी शिकायत में गांव घुसराना बुलंदशहर उत्तरप्रदेश के रहने वाले संदीप ने बताया है कि वह मजदूरी का काम करता है। बल्लभगढ़ के गांव मिर्जापुर में वह किराए पर रहता है। 2 अप्रैल को सुबह करीब 9 बजे वह अपने साथी ऐनुल निवासी गांव हसमतनगर नंगला गुलारिया जिला फिरौजाबाद यूपी और अखिलेश निवासी बसन्तीपुरा जिला फैजाबाद यूपी के साथ लेबर चौक पर काम की तलाश में आया था। उसका साथी ऐनुल गांव मिर्जापुर बल्लभगढ़, जबकि अखिलेश चावला कालोनी में किराए पर रहता है।

प्रतीकात्मक फोटो

काम कराने के बहाना से गाड़ी में बिठाया

संदीप ने बताया कि जब हम लेबर चौक पर खड़े हुए थे तो एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी उनके पास आकर रूकी। गाड़ी में तीन लड़के बैठे हुए थे उन्होंने कंपनी में काम कराने की बात कही और उनको आधार कार्ड लेकर चलने के लिए बोला, जिसके बाद हमे गाड़ी में बिठा लिया। तीनों लड़के गाड़ी से लेकर हमारे कमरें पर साथ में गए। जहां से हमने अपने आधार कार्ड साथ में ले लिए और गाड़ी में बैठ गए।

शहर से बाहर जाते देख जाने से मना किया

मजदूर संदीप ने बताया कि जब उन्होंने देखा की गाड़ी फरीदाबाद शहर से बाहर जा रही है,तो उन्होंने साथ में चलने से मना कर दिया। तो उन लड़कों में से एक ने चाकू की तरह का हथियार दिखाकर हमे चुप रहकर बैठने के लिए बोला। जिसके बाद वो हमे नूंह के गांव रिंगड ले गए। जहां पर उनके 8 से 10 साथी पहले से मौजूद थे।

आधार कार्ड से खाते खोले

संदीप ने बताया कि वहां पर मौजूद लोगो ने आधार कार्ड लेकर हमारे फोटो लिए और अंगूठे की मशीन से पंचिंग कराकर हमारे बैंक खाते खोल दिए। बैंक खाते खोलने के बाद उनमें पैसा मंगवाया गया और फिर खाते से पैसा निकाल दूसरे खाते में भेज दिया गया। जिसके बाद शाम को गाड़ी में बैठाकर वो हमे वापिस फरीदाबाद छोड़ गए।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस को संदीप व उसके साथी ने बताया कि गाड़ी में दो युवक एक दूसरे को जावेद व साहिद ने के नाम से पुकार रहे थे। पुलिस ने तीनों मजदूरों के बयान लेकर संदीप की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन पुलिस के हाथ अभी कोई सुराग नही लगा है। ना ही पुलिस के ये पता चला है कि खाते में कितना पैसा आया था और कितना ट्रांसफर किया गया है। लेकिन संदीप से मिली जानकारी के अनुसार उनके खाते से 3 लाख के करीब पैसा निकाला गया था। पुलिस जांच अधिकारी अजय ने बताया कि पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular