बादशाह खान सिविल अस्पताल में स्टूडेंट की जांच करते डॉक्टरों की टीम।
फरीदाबाद जिले के इस्माइलपुर इलाके में बाइक पर जा रहे 9वीं कक्षा के स्टूडेंट को गोली लग गई। घटना के बाद स्टूडेंट का दोस्त राहगीरों की मदद से उसे उठाकर बादशाह खान सिविल अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां स्टूडेंट की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों की टीम द्वा
.
इलाके में मचा हड़कंप
जानकारी के अनुसार फरीदाबाद के इस्माइलपुर इलाके में 9वीं कक्षा का स्टूडेंट 16 वर्षीय प्रियम पुत्र दया निधि ओझा अपने दोस्त के साथ बैठकर बाइक पर जा रहा था, तभी रास्ते में तीन चार लड़के आपस में झगड़ा कर रहे थे, उनमें से किसी ने गोली चला दी, अचानक गोली स्टूडेंट हाथ में लगी और हाथ को चीरते हुए पेट में जा लगी। वहीं स्टूडेंट प्रियम बसंत पुर इलाके का रहने वाला है।
थाना पल्ला, फरीदाबाद।
दोस्त लेकर पहुंचा अस्पताल
घटना के बाद उसका दोस्त उसे फरीदाबाद की बादशाह खान सिविल अस्पताल में लेकर पहुंचा। जहां से डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।
डॉक्टरों ने दिल्ली किया रेफर
सिविल अस्पताल डॉक्टर मनीष दयाल ने बताया कि घायल छात्र के सीधे हाथ में गोली लगी थी, जो हाथ के आर पार होकर पेट में घुस गई। जिसका एक्सरे करवाया गया है। गोली उसके पेट में रीड की हड्डी के पास फंसी हुई है। जिसके चलते उसकी गंभीर हालत को देखते हुए घायल को दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर किया गया है।
मामले में जब थाना पल्ला प्रभारी से फोन पर बात की गई, तो उन्हें घटना की जांच में व्यस्त होने की बात कह कर फोन काट दिया।