Wednesday, April 2, 2025
Wednesday, April 2, 2025
Homeहरियाणाफरीदाबाद मेयर ने निगम पहुंचकर संभाला कार्यभार: मंत्री गुर्जर, विपुल गोयल,...

फरीदाबाद मेयर ने निगम पहुंचकर संभाला कार्यभार: मंत्री गुर्जर, विपुल गोयल, राजेश नागर, गौरव गौतम सहित बड़े नेता मौजूद, मेयर ने गुर्जर के पैर छूए – Faridabad News


फरीदाबाद नगर निगम में मेयर का कार्यभार संभालने पर प्रवीण जोशी का फूल देकर स्वागत करते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर , साथ में अन्य मंत्री व नेता

हरियाणा के फरीदाबाद में नगर निगम की मेयर प्रवीण जोशी ने सोमवार को निगम जाकर अपना कार्यभार संभाल लिया है। इस दौरान उनके साथ केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, मंत्री राजेश नागर , खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम , पूर्व बीजेप

.

मेयर ने गुर्जर के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

​​​​​​​मेयर प्रवीण जोशी के कार्यभार संभालने से पहले निगम के अंदर ही स्टेज लगाकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। स्टेज पर पहुंचने पर मेयर प्रवीण जोशी ने केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। कृष्णपाल गुर्जर ने भी प्रवीण जोशी के सर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। इस दौरान प्रवीण जोशी बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष​​​​​​​ ओम प्रकाश धनखड़, पूर्व मंत्री और विधायक मूलचंद शर्मा के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

मेयर प्रवीण जोशी कार्यभार संभालने से पहले ज्योत जलाती हुई

भाजपा के मंत्रियों ने दिखाई एकता

फरीदाबाद की मेयर के कार्यभार संभालने के दौरान फरीदाबाद के तीनों मंत्रियों ने एकता दिखाई है। कार्यक्रम के दौरान तीनों मंत्री एक साथ दिखाई दिए और इस कार्यक्रम में उनके साथ पलवल से विधायक और सरकार में खेल राज्य मंत्री भी मौजूद रहे। हांलाकि तीनों मंत्रियो की तिगड़ी कृष्णपाल गुर्जर से कम ही बात करती नजर आई।

25 मार्च को पंचकुला में ली थी शपथ

हरियाणा के सभी निगमों में जीते हुए प्रतिनिधियों ने 25 मार्च को पंचकुला में आयोजित कार्यक्रम में शपथ ली थी। इस दौरान मेयर प्रवीण जोशी ने भी शपथ ली थी। जिसके बाद सोमवार को पहली बार नगर निगम पहुंचकर प्रवीण जोशी ने अपना कार्यभार संभाला है। प्रवीण जोशी ने ज्योत जलाकर अपने काम की शुरूवात की।

विकास में आएगी तेजी

मेयर प्रवीण जोशी ने अपना कार्यभार संभालने के बाद कहा कि शहर में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी। चुनाव के चलते जो विकास कार्य रोक दिए गए थे उनको तेजी के साथ शुरू किया जाएगा। फरीदाबाद की जनता ने जिस भरोसे के साथ उनको वोट दिया है उनके भरोसे को टूटने नही दिया जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular