डीसी विक्रम सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत आहूजा के मिटिंग करते हुए, अन्य अधिकारी भी मौजूद।
फरीदाबाद में मंगलवार को जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत आहूजा के साथ मीटिंग की। हादसे में पीड़ितों को 1.5 लाख रुपए तक का केशलैस इलाज मिलेगा। सीएमओ ने योजना की जानकारी दी। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने हिट एंड रन माम
.
सीएमओ ने आयुष्मान भारत योजना से जुड़े सभी इम्पैनल्ड अस्पतालों के प्रतिनिधियों को इस संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस योजना के तहत हादसे के पीड़ितों को 1.5 लाख रुपए तक का केशलैस इलाज मिलेगा। यह सुविधा दुर्घटना के दिन से 7 दिनों तक उपलब्ध रहेगी।
24 घंटे में पुलिस को देनी होगी सूचना
योजना का फायदा लेने के लिए कुछ शर्तें हैं। हादसे की सूचना 24 घंटे के भीतर पुलिस को देनी होगी। पुलिस को 6 घंटे के अंदर यह सत्यापित करना होगा कि यह हिट एंड रन का मामला है। इसके बाद अस्पताल प्रशासन को सूचित किया जाएगा।
अगर मामला हिट एंड रन का नहीं है, तो इलाज का खर्च मरीज को खुद वहन करना होगा। हालांकि, अगर मरीज आयुष्मान योजना से जुड़ा है या उसके पास कोई अन्य मेडिक्लेम है, तो उसके तहत इलाज किया जाएगा।
फर्जी एंट्री पर होगी कार्रवाई
चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि अस्पताल फर्जी एंट्री करने से बचे, अगर कोई अस्पताल फर्जी एंट्री करता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में आ रही समस्याओं के बारे में सीएमओ को अवगत कराया।
सीएमओ ने दिया आश्वासन
सीएमओ डॉ जयंत आहूजा ने आश्वासन दिया की उनकी समस्याओं को संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखकर उनका जल्द से जल्द निदान किया जाएगा। बैठक में डीसीपी जसलीन कौर सहित जिले के निजी अस्पतालों के प्रतिनिधि व संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।