Friday, March 14, 2025
Friday, March 14, 2025
Homeस्पोर्ट्सफाइनल मुकाबला गंवाने के बाद बौखलाए मोहम्मद रिजवान, टीम की इस कमजोरी...

फाइनल मुकाबला गंवाने के बाद बौखलाए मोहम्मद रिजवान, टीम की इस कमजोरी को कर दिया जगजाहि – India TV Hindi


Image Source : AP
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

पाकिस्तान टीम की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले उनकी तैयारियों को लेकर बड़ा झटका लगा है, जिसमें उन्हें घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में 5 विकेट से एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। इस त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तानी टीम ने फाइनल सहित तीन मुकाबले खेले जिसमें से सिर्फ एक मैच को ही वह अपने नाम करने में कामयाब हो सके। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दोनों ही मैच में हार का सामना करना पड़ा। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर्स में 242 रन बनाकर सिमट गई। इस टारगेट को कीवी टीम ने 45.2 ओवर्स में हासिल कर लिया। वहीं फाइनल में हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भी हार को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया।

फील्डिंग के विभाग में हमें काफी सुधार की जरूरत

मोहम्मद रिजवान ने फाइनल मुकाबले में हार के बाद दिए अपने बयान में कहा कि हमने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला इसलिए लिया कि हमें लगा कि पिच पर रन बनाना आसान नहीं है और ऐसा देखने को भी मिला जिसमें इसका पूरा श्रेय कीवी टीम के गेंदबाजों को भी जाता है। शुरुआती तीन विकेट जल्दी गंवाने के बाद मैं और सलमान अच्छी साझेदारी करने पर ध्यान दे रहे थे ताकि स्कोर 260 रनों तक पहुंचाया जा सके लेकिन मैंने अपना विकेट गलत समय पर गंवा दिया। हमें फील्डिंग में काफी सुधार की जरूरत है ये एक ऐसा विभाग है, जहां हमें अभी सुधार करना होगा। अबरार ने फील्डिंग में जरूर बेहतर प्रदर्शन दिखाया लेकिन बाकी प्लेयर्स को इसमें अभी सुधार करना होगा ताकि सभी एक ही स्तर पर दिखाई दे सकें।

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेलना है पहला मुकाबला

19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की टीम को अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ ही खेलना है। दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में ट्राई सीरीज में पाकिस्तान को मिली कीवी टीम के खिलाफ दोनों ही मुकाबलों में हार से उनके प्लेयर्स का आत्मविश्वास भी कम होगा। त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मैच में कीवी टीम की जीत में उनके गेंदबाजों के अलावा बल्लेबाजी में टॉम लेथम और डेरिल मिचेल ने अहम भूमिका अदा की थी।

ये भी पढ़ें

RCB की टीम ने बनाया सुनहरा कीर्तिमान, WPL के इतिहास में ऐसा करने वाली बनी पहली टीम

श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में भी रौंदा, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले क्लीन स्वीप हुए वर्ल्ड चैंपियन

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular